UP Politics: ‘मेरे लिए पद नहीं विचारधारा महत्वपूर्ण’, अखिलेश के बयान पर भड़के Swami Prasad, बोले- वह कुछ भी देने की स्थिति में नहीं

UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने Swami Prasad Maurya और हाल के दिनों में हो रहे इस्तीफों पर बड़ा बयान दिया.
UP Politics, Swami Prasad Maurya

अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में खींचतान और हलचल तेज हो गई है. वहीं 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सभी दलों के नेता अपने भविष्य को लेकर रोज नए संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में सोमवार, 19 फरवरी को यूपी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) ने भी अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. इससे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) में अपने महासचिव के पद से इस्तीफा दिया था. नई पार्टी बनाने के बाद अखिलेश यादव की ओर से की गई टिप्पणी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने जमकर हमला बोला है.

लाभ लेने के लिए हर कोई आता है- अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव(AKhilesh Yadav) ने स्वामी प्रसाद मौर्य और हाल के दिनों में हो रहे इस्तीफों पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कहा, ‘लाभ लेने के लिए हर कोई आता है, लेकिन मौके पर कौन टिकता है. अखिलेश की बात पर स्वामी प्रसाद मौर्य उनपर पलटवार करते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव राज्य या केंद्र में सत्ता में नहीं हैं. इसलिए वह कुछ भी देने की स्थिति में नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Kalki Dham: PM के आने पर भावुक हुए प्रमोद कृष्णम, बोले- जैसे शबरी को विश्वास था राम आएंगे वैसे ही हमें विश्वास था, CM योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना

‘मैंने सब पार्टी कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया’

अखिलेश यादव के बयान पर पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब तक उन्होंने मुझे जो कुछ भी दिया है, मैं उनका सब कुछ लौटा दूंगा. वहीं सपा(SP) पर अपनी विचारधारा को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे लिए विचारधारा महत्वपूर्ण है, पद नहीं. उन्होंने आगे कहा कि सभी वर्गों का अधिकार और कल्याण मेरी प्राथमिकता है और जब भी उस पर हमला होगा, मैं अपनी आवाज उठाऊंगा. वहीं नई पार्टी के बारे में पूछने पर एसपी मौर्य ने कहा, ‘मैंने सब कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है. वह जो चाहेंगे वह मुझे स्वीकार्य होगा.’

ज़रूर पढ़ें