“जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही…”, सीएम योगी पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- ये कलियुग है

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर कहा कि अब उनकी भाषा बदल गई है. उन्होंने कहा, "मन की कुटिलता ही वचन की कटुता बनती है. जो लोग खुद पर से सच्चे मुकदमे हटवाकर दूसरों पर झूठे मुकदमे लगाते हैं, उन्हें कम ही बोलना चाहिए ताकि उनकी सच्चाई छुपी रह सके."
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक बयानबाजी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश ने मुख्यमंत्री की भाषा और कार्यशैली पर सवाल उठाए, साथ ही यह भी कहा कि योगी सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

अखिलेश यादव ने डबल इंजन सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “यहां डबल इंजन उल्टे लगे हुए हैं, एक इंजन दूसरे को खींच रहा है.” उनका कहना था कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और यह सरकार अपने कार्यकाल के अंत की ओर बढ़ रही है.

योगी आदित्यनाथ की भाषा में बदलाव पर सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर कहा कि अब उनकी भाषा बदल गई है. उन्होंने कहा, “मन की कुटिलता ही वचन की कटुता बनती है. जो लोग खुद पर से सच्चे मुकदमे हटवाकर दूसरों पर झूठे मुकदमे लगाते हैं, उन्हें कम ही बोलना चाहिए ताकि उनकी सच्चाई छुपी रह सके.”

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा शैली और उनके बयानों में जिस तरह का बदलाव दिख रहा है, उससे उनकी योग्यता पर सवाल उठता है. उन्होंने कहा, “व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता है. जो लोग हमेशा अमृतकाल की बात करते हैं, यह अमृतकाल नहीं बल्कि विनाशकाल है. आजकल कलयुग का ऐसा समय है जहाँ मृदुभाषी भी वाचाल बन गए हैं, सत्यवचनी झूठ का प्रचार कर रहे हैं और अभय देने वाले भय का प्रचार कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: बरौनी जंक्शन पर दिल दहला देने वाला रेल हादसा, शंटिंग के दौरान रेलकर्मी की दर्दनाक मौत

उपचुनावों से शुरू होगी ‘उल्टी गिनती’

अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा की ‘उल्टी गिनती’ शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग प्रशासनिक अधिकारियों के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उनके खिलाफ हो चुकी है. उन्होंने योगी सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि यह सरकार भी उसी नीति पर चल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ को सहयोग से चलना चाहिए लेकिन यह सरकार विरोध पर आधारित है.

ज़रूर पढ़ें