‘…तो प्रेमिका से बंधवाएंगे राखी’, वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल ने किया ऐलान
तस्वीर एआई से बनाई गई है.
Uttar Pradesh: वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल ने ये दिन नहीं मनाने को कहा है. बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात का ऐलान किया है. अगर कोई भी कपल वेलेंटाइन डे के दिन होटल, मॉल, सिनेमा घर, पार्क या गार्डन में दिखा तो प्रेमी को प्रमिका से राखी बंधवा दी जाएगी.
12 टीमें करेगी शहर का दौरा
बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया की वेलेंटाइन डे के दिन मुरादाबाद में बजरंग दल की 12 टीमें शहर का दौरा करेंगी, जो भी प्रेमी जोड़ा वेंलेंटाइन डे मनाता पाया गया. तो लड़के को लड़की से राखी बंधवा देंगें. उन्होंने आगे कहा कि ये देश हिंदू संस्कृति के अनुसार चलेगा. किसी भी तरह के बाहरी विचार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा.
शहीदों के नाम मनाएं ये दिन
बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि सभी को 14 फरवरी वेलेंटाइन डे को पुलवामा में शहीद जबानों के नाम मनाना चाहिए. साथ ही इस दिन को अपने माता-पिता के पूजा के साथ मनाना चाहिए. वेलेंटाइन मनाने वालों का बजरंग दल के कार्यकर्ता सबक सिखाएंगे. इसके लिए मुरादाबाद के अलावा आस-पास के छोटे शहरों में भी बजरंग दल की 20 टीमें जाएंगी और ऐसे लोगों को राखी बंधवाएंगी जो वेलेंटाइन डे मनाते मनाए जाएंगे.
फिरोजाबाद में भी होटल बंद करने की मांग
उत्तर प्रदेश के ही फिरोजाबाद में भी बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात की और वेलेंटाइन डे पर शहर के सभी रेस्टोरेंट को बंद रखने की मांग की है. इसके अलावा पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.