‘मानवता के मार्ग में बाधा डालने वालों की दुर्गति होगी, जो माफियाओं की हुई’, अयोध्या में बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं... जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ, ( मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश )

CM Yogi Adityanath In Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है. जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए…आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था.

सीएम दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं… जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए… उनका संकल्प पूरा हुआ… राम लला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है। इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया… ”

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: सीएम योगी ने कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, दो दिनों की मिली छुट्टी

सनातन सबको गले लगाया- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया…जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है…”

सीएम योगी ने भगवान राम का रथ खिंचा

अयोध्या की फिजां मनभावन है. दिवाली को लेकर चप्पा-चप्पा सजाया गया है. दीपलड़ियां अनोखी छटा बिखेर रही हैं. दीपोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम का रथ खींचा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए इसे भारत में सनातन धर्म परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया.

सीएम ने कहा कि हजारों साल पहले 14 साल के वनवास के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन और रामराज्य की शुरुआत की याद में भारतभर में भक्तों ने अपने घरों को दीपों की मालाओं से सजाकर इस त्योहार को मनाना शुरू किया था. सीएम योगी ने कहा कि इस साल की दिवाली “ऐतिहासिक” है, क्योंकि 500 ​​साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री रामलला अपने धाम में विराजमान हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें