UP News: कन्नौज की अनोखी प्रेम कहानी, 7 लाख में लड़की ने बदला जेंडर, फिर सहेली से ही कर ली शादी
UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक अनोखी प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन गई है. इस कहानी ने न केवल समाज में रिश्तों को लेकर धारणा चुनौती दी है, बल्कि यह साबित किया है कि सच्चा प्यार किसी भी रुकावट को पार कर सकता है.
कन्नौज के सरायमीरा इलाके में रहने वाली एक सराफा करोबारी की बेटी शिवांगी, बचपन से ही लड़कों जैसे स्वभाव और हावभाव रखती थी. कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका ज्योति से हुई. यह मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ रहने का फैसला किया.
प्यार के लिए बदला जेंडर
शिवांगी और ज्योति के रिश्ते का शुरू में परिवार ने विरोध किया. लेकिन शिवांगी ने ज्योति के लिए परिवार को मनाया और शादी के लिए अपना जेंडर भी बदला. करीब 7 लाख रुपये खर्च कर शिवांगी ने तीन बड़े ऑपरेशनों के बाद अपना जेंडर बदला. जेंडर चेंज करवाने के लिए शिवांगी को तीन बड़े ऑपरेशनों से गुजरना पड़ा. हालांकि, अब भी एक ऑपरेशन बाकी है. अब शिवांगी का नाम रानू है.
यह भी पढ़ें: UP News: अमेठी में तहसीलदार की दबंगई, 36 लाख की लोन वसूली के लिए पिता-पुत्र को पिटवाया, Video
पिछले महीने रचाई शादी
पिछले महीने शिवांगी उर्फ रानू और ज्योति ने विधि-विधान से शादी की. इस शादी में दोनों के परिवार और रिश्तेदार भी शामिल हुए. शादी में सभी पारंपरिक रस्मों को निभाया गया.दोनों की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.