UP News: सत्संग में भगदड़ के बाद हाथरस पहुंचे CM योगी, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

सीएम योगी ने सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवार और घायलों से मुलाकात की है.

हाथरस पहुंचे CM योगी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंचे हैं. यहां उन्होंने सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवार और घायलों से मुलाकात की. बता दें कि हाथरस के सिकंदराराऊ में मंगलवार को नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ का सत्संग था. इस दौरान मची भगदड़ में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं.

अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो जानें गईं है उसकी जिम्मेदार सरकार है. यादव ने कहा, “जो हादसा हुआ है यह सरकार की लापरवाही है. ऐसा नहीं है कि सरकार को इस कार्यक्रम की जानकारी न हो. जब कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं. कोई अगर अस्पताल पहुंच भी गया तो उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया. न ऑक्सीजन, न दवाई, न इलाज मिल पाया. इसकी जिम्मेदार भाजपा है जो बड़े-बड़े दावे करती है कि हम विश्वगुरु बन गए हैं.”

मृतक के परिजनों को 2 लाख का मुआवजा

बता दें कि पीएम मोदी ने हाथरस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ेंः कौन हैं भोले बाबा? जिनके सत्संग में मची भगदड़ ने ले ली 120 से अधिक जानें

कैसे हुआ हादसा?

हाथरस के सिकंदराराऊ अंतर्गत फुलरई गांव में नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के संगठन की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया था. प्रवचन खत्म होने के बाद जैसे ही बाबा अपनी कार में बैठकर रवाना हुए, अनुयायियों की भीड़ अंतिम दर्शन व चरण छूने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ी. जहां-जहां बाबा के चरण पड़े, वहां की मिट्टी उठाने के लिए उनके अनुयायियों में होड़ मच गई. बताया जा रहा है कि इसी दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई और 120 से अधिक लोग दब कर मर गए. हालांकि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उसके बाद ही असली वजह पता चल सकेगी.

ज़रूर पढ़ें