UP News: जेल में बंद पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को फिर से झटका, आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
UP News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता विजय मिश्रा(Vijay Mishra) को एक और झटका लगा है. गुरुवार को पहले समाजवादी पार्टी और फिर निषाद पार्टी से विधायक रह चुके विजय मिश्रा को MP-MLA कोर्ट ने एक महीने कैद की सजा सुनाई है. अपर सिविल जज साधना गिरी ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाया है. साथ कोर्ट ने पूर्व विधायक पर 200 रुपए का जुर्माना भी लगाया. पूर्व विधायक विजय मिश्रा फिलहाल दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद है.
विजय मिश्रा के वाहन से जब्त हुई थी चुनाव प्रचार सामग्री
उत्तर प्रदेश के भदोही के माफिया विजय मिश्रा के ऊपर कई अन्य गंभीर मुकदमें भी लंबित हैं. माफिया विजय मिश्रा एक महिला गायिका से दुष्कर्म के मामले में 15 साल कैद की सजा काट रहा है. फिलहाल वह आगरा की जेल में बंद है. यह पूरा मामला साल 2009 के चुनाव के दौरान का है. चुनाव प्रचार के दौरान बाहुबली विजय मिश्रा के वाहन से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त की गई थी. इसे आचार संहिता उल्लंघन माना गया है. इसके बाद ऊंज थाने में आचार संहिला उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया. इसी मामले में गुरुवार को विजय मिश्रा की MP-MLA कोर्ट में अपर सिविल जज (सि.डि.) की अदालत में पेशी हुई.
यह भी पढ़ें: MP News: सिंधिया की राज्यसभा सीट पर आ सकता है बाहरी कैंडिडेट, कई दिग्गज नेताओं की दावेदारी
संपत्ति हड़पने, गैंगरेप जैसे कई मामलों में है आरोपी
आचार संहिला उल्लंघन मामले की सुनवाई करते हुए MP-MLA कोर्ट में अपर सिविल जज (सि.डि.) साधना गिरी ने फैसला सुनाया. उन्होंने पूर्व विधायक को एक माह की कैद के साथ-साथ 200 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई. वहीं दूसरी ओर अपर सत्र न्यायाधीश MP-MLA कोर्ट में सुबोध सिंह की अदालत में गैंगस्टर के एक मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा समेत उसके बेटे विष्णु मिश्रा और भतीजे डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा की पेशी हुई थी. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि तय की है. बता दें कि अपने रिश्तेदारों की संपत्ति हड़पने, गैंगरेप समेत कई अन्य गंभीर अपराध के मामलों में विजय मिश्रा अगस्त 2020 से आगरा जेल में बंद है.