UP News: बाबा बागेश्वर की सुरक्षा में चूक; फूलों के साथ फेंका गया मोबाइल, चेहरे पर लगा; बाबा बोले- साधारण सी बात

UP News: घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो मोबाइल फेंककर मारा था. वो गलती से आया था.फूल के साथ उनका मोबाइल गिर गया था. किसी भी प्रकार का उसको हौव्वा ना बनाएं
Lapse in Baba Bageshwar's security, mobile thrown along with flower

फाइल फोटो

UP News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण ‘शास्त्री’ हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा झांसी पहुंची है जहां बाबा बागेश्वर स्वागत फूलों से किया गया. इस के दौरान फूलों के साथ मोबाइल फेंकने मामला सामने आया है. फूलों के साथ मोबाइल फेंकने से बाबा बागेश्वर के चेहरे पर चोट आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मोबाइल फेंकने वाले की तलाश की जा रही है. आज यात्रा का छठवां दिन है.

बाबा बागेश्वर प्रसिद्ध संत है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं. फूलों के साथ मोबाइल फेंकने की ये घटना सूरक्षा में चूक को दिखाता है. इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा को पुख्ता कर दिया है.

साधारण सी बात है- बाबा बागेश्वर

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो मोबाइल फेंककर मारा था. वो गलती से आया था.फूल के साथ उनका मोबाइल गिर गया था. किसी भी प्रकार का उसको हौव्वा ना बनाएं.बहुत साधारण बात थी.

किसी तरह का हमला नहीं हुआ- पुलिस

सोशल मीडिया साइट एक्स(X)पर झांसी पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जनपद झांसी में चल रही बाबा बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा के दौरान मोबाइल फोन से बाबा बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र शास्त्री पर हमला करना बता कर प्रसारित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिंसा भड़कते देख भाग गए थे जफर अली, FIR में दावा- जान से मारने की नीयत से पुलिस पर चली थी गोलियां

उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र शास्त्री के अनुयायियों द्वारा पुष्प वर्षा की गयी है. किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है. बाबा बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा शांति पूर्ण रूप से चल रही है. कृपया अनावश्यक रूप से अफवाह न फैलाएं.

बाबा बागेश्वर 9 दिनों की हिंदू एकता यात्रा कर रहे हैं. ये यात्रा छतरपुर के बागेश्वर धाम से ओरछा तक चलेगी. इस यात्रा में अलग-अलग क्षेत्रों से प्रसिद्ध लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं. हजारों की संख्या श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें