UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, अब 10 वर्षीय बच्चे पर किया हमला, इलाके में फैली दहशत

UP News: गुरुवार की देर रात गोलावा मौजा यादवपुर निवासी कलाल यादव का 10 वर्षीय पुत्र संगम अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था. तभी भेड़िए ने उस बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. आदमखोर भेड़िये का खूनी पंजा बच्चे के चेहरे पर लगा.
UP News

भेड़िये का प्रतीकात्मक चित्र(फोटो-सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 35 गांवों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. इन गांवों के लोग रात-रात भर जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं. अब तक वन विभाग ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है, लेकिन अब भी दो भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. पिछले 53 दिनों में भेड़ियों के झुंड ने 9 बच्चों समेत 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है.

वहीं एक बार फिर बीती रात देहात कोतवाली क्षेत्र के गोलावा मौजा यादवपुर में आदमखोर भेड़िये ने हमला किया. भेड़िये ने अपने घर के दरवाजे पर खड़े 10 साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें बच्चा घायल हो गई है. फिलहाल, बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- योगी के ‘बुल्डोजर मॉडल’ पर सियासी बवाल! क्या अखिलेश यादव ने मुद्दा बनाकर कर दी बड़ी गलती?

गंभीर रुप से घायल 10 वर्षीय बालक

गुरुवार की देर रात गोलावा मौजा यादवपुर निवासी कलाल यादव का 10 वर्षीय पुत्र संगम अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था. तभी भेड़िए ने उस बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. आदमखोर भेड़िये का खूनी पंजा बच्चे के चेहरे पर लगा. भेड़िये के नाखूनों से बच्चे के गाल पर गहरे घाव लगे हैं. हमले के दौरान बच्चे की चीख सुनकर परिवार के लोग और गांव के जो लोग पेट्रोलिंग कर रहे थे वे दौड़कर आए. लोगों का शोर सुनकर भेड़िया मौके से भाग गया, वरना बच्चे की जान भी जा सकती थी. फिलहाल 10 वर्षीय संगम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अब भी दो भेड़ियों को पकड़ना बाकी

भेड़ियों के हमले में अब तक 45 लोग घायल हो चुके हैं. बहराइच में पिछले डेढ़ माह से लगातार भेड़ियों का हमला जारी है. कल रात हुई घटना के बाद मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह घटनास्थल पहुंची और भेड़िया की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया, “भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. हमने अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा है. अब भी दो भेड़ियों को पकड़ना बाकी है. हमने उस क्षेत्र की मैपिंग की है जहां वे बच्चों पर हमला कर रहे हैं.” रेनू सिंह ने कहा कि थर्मल ड्रोन का इस्तेमाल करके हम उनको ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें