UP News: अमेठी में तहसीलदार की दबंगई, 36 लाख की लोन वसूली के लिए पिता-पुत्र को पिटवाया, Video

बतिया गांव के रहने वाले रेहान लंबरदार ने ईंट भट्ठा के कारोबार के लिए 36 लाख रुपये का लोन लिया था. लेकिन काम न चल पाने से भट्ठा बंद हो गया.
Uttar Pradesh

मारपीट करते पुलिसवाले

Uttar Pradesh: अमेठी जिले के तिलोई तहसील के बतिया गांव में तहसीलदार और उनकी टीम की दबंगई का मामला सामने आया है. यह घटना लोन वसूली के दौरान हुई, जहां तहसीलदार और पुलिसवालों पर एक बाप और बेटे को पीटने का आरोप लगा है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

बतिया गांव के रहने वाले रेहान लंबरदार ने ईंट भट्ठा के कारोबार के लिए 36 लाख रुपये का लोन लिया था. लेकिन काम न चल पाने से भट्ठा बंद हो गया. रेहान ने कारोबार बंद होने के बाद सेटलमेंट का मामला सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में दायर किया, जो अभी चल रहा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 5 बार के CM रहे ओपी चौटाला का निधन, 89 की उम्र में ली अंतिम सांस

तिलोई के तहसीलदार अभिषेक यादव, राजस्व विभाग और पुलिसवालों के साथ रेहान के घर पहुंचे थे. लोन की बकाया राशि को लेकर पुलिसवालों ने रेहान और उसके बेटे को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा. इसके बाद बेटे को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए.

वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार का बयान

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहसीलदार अभिषेक यादव ने सफाई देते हुए कहा कि गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है. कुछ लोग जानबूझकर उनका नाम खराब करने के लिए यह वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं. तहसीलदार ने यह भी दावा किया कि मौके पर ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें: हरियाणा के 5 बार के CM रहे ओपी चौटाला का निधन, 89 की उम्र में ली अंतिम सांस

क्या कार्रवाई होगी?

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. हालांकि, अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम उठाए जाने की जानकारी नहीं मिली है. इस घटना ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

ज़रूर पढ़ें