UP News: बहराइच में नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, 3 साल की बच्ची को बनाया निशाना, अब तक 9 लोगों की मौत
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 35 गांवों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. इन गांवों के लोग रात-रात भर जागकर घरों की रखवाली के लिए मजबूर हैं. खबर लिखे जाने तक वन विभाग ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है, लेकिन अब भी दो भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. रविवार की रात भेड़िये के हमले में एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. इससे पहले भेड़ियों ने एक बच्चा, एक महिला और बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया था. बहराइच में खूंखार भेड़िये 8 बच्चों समेत नौ लोगों की जान ले चुके हैं.
रविवार रात भेड़िये ने हरदी थाना क्षेत्र के नौवन पुरवा गांव में हमला किया था, जिसमें तीन साल की अंजली को निशाना बनाया था. बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा कोटिया गांव में 65 साल की एक बुजुर्ग महिला अंचाला पर हमला किया था. भेड़िये ने ये दोनों हमले हरदी थाना इलाके में ही किए थे. यह लगातार दूसरी रात थी, जिसमें भेड़ियों ने लगातार हमला किया.
ये भी पढ़ें- Lucknow: लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में IPS अधिकारी की बेटी की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
भेडियों की पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम
बहराइच में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं. अब इन आदमखोरों ने अपना दायरा जिले के अन्य क्षेत्रों तक बढ़ा लिया है. बहराइच के डीएफओ इन भेड़ियों की संख्या कुल छह बता रहे हैं. अबतक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और प्रशासन अब दो और भेड़ियों की तलाश में है. हालांकि प्रभावित इलाकों के ग्रामीण इनकी संख्या दो दर्जन बता रहे हैं.
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी, देर रात हमले में 3 साल की बच्ची की मौत
◆मां के साथ सो रही बच्ची को बनाया निवाला
◆एक ही रात में दो जगहों पर हमला
◆हमलों में अबतक 9 लोगों की मौत#BreakingNews #BahraichWolfAttack #Bahraich #WolfAttack #VistaarNews pic.twitter.com/JFPnfgyJmN— Vistaar News (@VistaarNews) September 2, 2024
औराही गांव से हुई थी हमले की शुरुआत
भेड़ियों के आतंक की शुरुआत औराही गांव से हुई थी. यहां भेड़ियों ने पहला अटैक 7-7 साल के दो बच्चों पर किया था. फिरोज नाम के बच्चे पर करीब डेढ़ महीने पहले भेड़ियों के झुंड ने हमला किया था. बच्चा अपनी मां के साथ सोया था, तभी रात करीब 12 बजे भेड़िया घर के बरामदे में घुसा और बच्चे की गर्दन दबोचकर भाग गया. इस दौरान उसकी मां बच्चे को बचाने की कोशिश करती रही. जब मां ने शोर मचाया तो गांव के लोग जुटे. फिर भेड़िया बच्चे को गांव के पास खेत में छोड़कर भाग गया. लहूलुहान बच्चे को परिवार और गांव के लोग अस्पताल ले गए, जहां 13 दिन तक इलाज के बाद बच्चे की जान बची.