वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान गिरे, मलबे में फंसे 8 लोगों को किया गया रेस्क्यू, एक महिला की मौत

UP News: मकान का मलबा गिरने की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार नंबर चार को बंद कर दिया गया है और दर्शनार्थियों को गेट नंबर एक और दो से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जा रहा है.
UP News

धराशायी हुए मकान का मलबा

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो पुराने मकान धराशायी हो गए. वाराणसी पुलिस के मुताबिक मकान में 9 लोग दब गए थे, जिसमें एक महिला की मौत भी पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने की है. मकान के मलबे में दबे सभी लोगों को प्रशासनिक अधिकारी और NDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

घायल हुए पुलिस कर्मी

जानकारी के अनुसार मकान लगभग 70 साल पुराना था, जो वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के खोया गली चौराहे पर स्थित है. वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के मुताबिक घटना के दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं. मोहित अग्रवाल ने बताया, “परिवार के कुल 9 सदस्य यहां पर फंस गए थे, सभी को निकाल लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है”.

उन्होंने कहा कि एक महिला कांस्टेबल यहां घायल हुई थीं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. हमारे सभी बलों की मदद से इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है, अब रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग समाप्ति की ओर है. घटना में एक महिला कि मौत की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि एक महिला की मौत की खबर सामने आई है, परिवार के सदस्यों का कहना है कि सभी लोगों को निकाला जा चुका है.

यह भी पढ़ें- Train Derailed: सहारनपुर में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

विश्वनाथ मंदिर का प्रवेश द्वार नंबर चार बंद

बता दें कि क्षतिग्रस्त हुआ 70 साल पुराना मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के एकदम पास ही है. मकान का मलबा गिरने की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार नंबर चार को बंद कर दिया गया है और दर्शनार्थियों को गेट नंबर एक और दो से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जा रहा है. वहीं वाराणसी प्रशासन ने आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की नसीहत दी है.

ज़रूर पढ़ें