UP Politics: ‘अंदरूनी झगड़ों के दलदल में…’, अखिलेश यादव ने ली बीजेपी में सियासी उठापटक पर चुटकी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है."

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

UP Politics: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खराब प्रदर्शन ने कई तरह की अटकलों को जन्म दे दिया है. कहा जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. कारण, उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद और प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी की द‍िल्‍ली में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से म‍ुलाकात. वहीं इसपर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोले अखिलेश?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बीजेपी की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है. जनता के बारे में सोचने वाला बीजेपी में कोई नहीं है.”

ये भी पढ़ेंः अजित पवार को बड़ा झटका, 4 नेताओं ने छोड़ी पार्टी, शरद गुट में होंगे शामिल!

CM योगी की जाएगी कुर्सी!

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा रखी है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 240 सीटें जीती हैं, वो 2019 में 303 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें जीती हैं. वहीं, बीजेपी को 33 सीटों पर ही सफलता मिल सकी हैं. बता दें कि भगवा पार्टी ने 2019 में अकेले 62 सीटें जीती थीं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बीजेपी के खराब प्रदर्शन का ठीकरा सीएम योगी पर फोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में किसे कितनी सीटें मिलीं?

कुल सीट- 80

समाजवादी पार्टी- 37 सीट

भाजपा- 33 सीट

कांग्रेस- 6 सीट

राष्ट्रीय लोक दल- 2 सीट

आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)- 1 सीट

अपना दल (सोनेलाल)- 1 सीट

CM ने संभाली उपचुनाव की कमान

उल्लेखनीय है कि राज्य की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें करहल, मिल्कीपुर, मीरापुर, फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मझवा और सीसामऊ शामिल हैं. सीएम योगी ने उपचुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है. उन्होंने आज मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर एक बैठक बुलाई है. इसमें वो मंत्रियों से फीडबैक लेने के साथ-साथ आगे की रणनीति बनाएंगे.

ज़रूर पढ़ें