UP: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, जनता ने मांगा ‘हिंदू हिंसक’ वाले बयान पर जवाब!
UP News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे हैं. यहां उन्होंने चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. इसके बाद उन्होंने बीते साल सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को कीर्ति च्रक से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शहीद की पत्नी स्मृति ने सम्मान लिया था.
संगठन को मजबूत बनाने की योजना
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से तीन लाख 90 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उनका यह एकदिवसीय दौरा संगठन को और ताकतवर बनाने पर केंद्रित है. इस दौरान कांग्रेस सांसद अपनी मां और रायबरेली की पूर्व सांसद सोनिया गांधी की निधि से हुए कार्यों की जानकारी भी लेंगे.
‘राहुल गांधी जवाब दो…’, रायबरेली में लगे पोस्टर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली दौरे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. क्षेत्र में ‘राहुल गांधी जवाब दो’ के नाम से पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में उनके ‘हिंदू हिंसक’ वाले बयान पर जवाब मांगा गया है. पोस्टर में लिखा है, “राहुल गांधी जवाब दो… आपको अपना अमूल्य मत देने वाला रायबरेली का हिंदू मतदाता हिंसक है? आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो? आप हिंदू धर्म को मानते हो या नहीं? रायबरेली का हिंदू मतदाता आपको भविष्य में वोट क्या गाली खाने के लिए देगा?” बताया जा रहा है कि राहुल के हिंदू हिंसक वाले बयान से नाराज लोगों द्वारा यह पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश बताई है.
दरअसल, लोकसभा में एक जुलाई को बोलते हुए राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक बता डाला था. उन्होंने कहा था, “प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने किसी पर आक्रमण नहीं किया. उसका कारण है, क्योंकि ये देश अहिंसा का देश है, ये देश डर का देश नहीं है. हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा की बात की, डर मिटाने की बात की.. डरो मत, डराओ मत. दूसरी तरफ शिव जी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं और जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए.”
ये भी पढ़ेंः कश्मीरियों ने दी पनाह, अमेरिकी M-4 कार्बाइन से हमला… कठुआ में आतंकियों की कायराना हरकत पर सनसनीखेज खुलासा
शहीद की मां ने की राहुल गांधी की तारीफ
उधर, राहुल गांधी आज कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार से भी मिले हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए शहीद की मां ने राहुल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मिलने के बाद लगा कि वो फौजियों को लेकर बहुत गंभीर हैं और उनके बारे में सोचते हैं. कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने पारिवारिक जानकारी देते हुए कहा कि शहीद अंशुमान उनके बड़े बेटे थे और अभी उनकी एक बेटी और बेटे छोटे हैं जो पढ़ रहे हैं. मंजू सिंह ने बताया कि राहुल गांधी को उन्होंने कीर्ति चक्र हासिल करते समय राष्ट्रपति भवन में देखा था. उन्होंने कहा, “राहुल को मैं संसद में बोलते हुए सुनती हूं. मेरी इच्छा थी एक बार उनसे मिलने की. मैने इच्छा ज़ाहिर की तो उन्होंने मेरा फोन नंबर लिया और फिर यहां मिलने का समय मिला.”
सोमवार को मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से की थी मुलाकात
आपको बता दें, राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर पहुंचकर हिंसा प्रभावितों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मणिपुर में हुई इस भयानक त्रासदी में मैं प्रधानमंत्री से यहां आने, लोगों की बात सुनने और उन्हें सांत्वना देने का अनुरोध करता हूं. इंडिया गठबंधन हर उस कदम में सहायता करने के लिए तैयार है जिससे स्थिति में सुधार हो और शांति बहाल हो सके.”