कुशीनगर के आकाश राय ने UPSC में रचा इतिहास, सिविल सेवा परीक्षा में हासिल किया 339वां रैंक

कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र के बसडिला गुनाकर गांव के आकाश राय ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 339वाँ रैंक हासिल कर क्षेत्र जिला और पूरे पूर्वांचल का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
Akash Rai

आकाश राय

आसिफ खान

Uttar Pradesh: कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र के बसडिला गुनाकर गांव के आकाश राय ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 339वां रैंक हासिल कर क्षेत्र जिला और पूरे पूर्वांचल का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद आकाश ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया.

संघर्षों से संवरती सफलता की कहानी

आकाश एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. पिता राम प्रवेश राय खेती करते हैं, जबकि उनकी माता का 2018 में एक दुर्घटना में निधन हो गया था. आकाश बताते हैं, “मैं बचपन में पढ़ाई में बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन मां की मृत्यु के बाद जीवन में गहरा बदलाव आया. तभी से मैंने ठान लिया कि कुछ बड़ा करना है.”

इसके बाद आकाश नोएडा गए और पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी से की, जिसमें उन्होंने इंटरनेट और किताबों का भरपूर सहारा लिया. तीन साल की निरंतर मेहनत और समर्पण के बाद तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली. पहले प्रयास में प्रीलिम्स, दूसरे में मेंस तक पहुँचे और अब 339वें रैंक के साथ उनका सपना साकार हो गया.

बचपन का सपना, बदला रास्ता

आकाश का सपना शुरू में इंजीनियर बनने का था, लेकिन IIT में चयन न होने के बाद उन्होंने UPSC की ओर रुख किया. उनका वैकल्पिक विषय Political Science and International Relations रहा. आकाश ने कहा “मैंने ग्रामीण जीवन को नजदीक से जिया है. मेरी कोशिश रहेगी कि जहां भी मुझे सेवा करने का अवसर मिले, वहां मैं ईमानदारी, संवेदनशीलता और समर्पण से काम करूं.”

गांव में जश्न, घर पर उमड़ा जनसैलाब

जैसे ही आकाश की सफलता की खबर गांव में फैली, लोग बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचने लगे. मिठाइयों से मुंह मीठा किया गया, ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया. परिवार, रिश्तेदार, मित्र और शुभचिंतकों का तांता लग गया.

यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने दी बधाई

आकाश राय को बधाई देने विधायक असीम राय, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, भाजपा नेता रणजीत राय बड़े, जिला पंचायत सदस्य बच्चा राय, भाजपा नेता अतुल श्रीवास्तव, एडवोकेट सोनू श्रीवास्तव, निलय सिंह, सपा नेता उदयनारायण गुप्ता, अर्पित राय, भोला राय सहित तमाम गणमान्य नागरिक बधाई दिए.

पूर्वांचल के युवाओं के लिए प्रेरणा

आकाश की कहानी उन सभी युवाओं के लिए एक जीवंत उदाहरण है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं. यह सफलता बताती है कि दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास और मेहनत के दम पर कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती.

ज़रूर पढ़ें