Uttar Pradesh: कई मामलों में फंसे जियाउर्रहमान बर्क, सपा सांसद की बढ़ी मुश्किलें, हत्या का केस दर्ज

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी से सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर एक युवक के हत्या का मामला दर्ज हुआ है. 5 माह पहले के सड़क हादसे से जुड़े इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर से जांच शुरू कर दी है.
Ziaur Rahman Barq

सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर एक युवक के हत्या का मामला दर्ज हुआ है.

Uttar Pradesh: संभल हिंसा में पुलिस द्वारा दर्ज FIR में नामजद सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. समाजवादी पार्टी से सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर एक युवक के हत्या का मामला दर्ज हुआ है. 5 माह पहले के सड़क हादसे से जुड़े इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर से जांच शुरू कर दी है. जियाउर्रहमान बर्क पर एक युवक को कार से टक्कर मारने का आरोप लगा था. सड़क हादसे (Road Accident) में मरे युवक के पिता की ओर से अब पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई से की गई शिकायत के बाद मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है.

उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर संभल हिंसा भड़काने के FIR के बाद अब हत्या का मामला भी दर्ज हो गया है. इसी साल जून महीने में हुए रोड एक्सीडेंट केस में उनके खिलाफ शिकायत की दर्ज की गई है. थाना ऐचौड़ा कम्बोह के गांव अल्लीपुर निवासी 30 वर्षीय डॉ. गौरव का 24 जून 2024 को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद अब मृतक के पिता समरपाल ने आरोप लगाया है कि घटना के वक्त सांसद जियाउर्रहमान बर्क ही उस गाड़ी को चला रहे थे.

इस हादसे के समय बर्क की बहन भी गाडी में मौजूद थीं. यह हादसा UP 38 V 0880 की ब्लैक स्कॉर्पियो से हुआ था. समरपाल का आरोप है कि पुलिस ने सांसद के साथ सांठगांठ कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. पूर्व उनकी कार से हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. इस बाबत मृतक के परिजनों ने अब पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि हादसे के समय गाड़ी खुद सांसद जियाउर्रहमान चला रहे थे और उनकी बहन भी गाड़ी में मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली की लाइफलाइन पर केबल चोरों का हमला, उड़ा ले गए ब्लू लाइन की तार

इधर, संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस शिकायत की पुष्टि करते हुए जांच शुरू करने की बात कही है. पुलिस की जांच-पड़ताल शुरू है. जांच में अगर बर्क पर लगे आरोप सिद्ध होते हैं तो सपा सांसद बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं.

इस मामले की जांच एएसपी संभल श्रीश्चंद को सौंप दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हादसे को लेकर पूर्व में अज्ञात चालक के खिलाफ नखासा थाने में केस दर्ज किया गया था. अब मृतक के पिता ने बताया है कि स्कॉर्पियो खुद सांसद चला रहे थे.

बता दें, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. जिसमें उन पर यह आरोप लगाया गया है कि संभल में हुई हिंसा जो उन्होंने भड़काया था. उन्होंने ही लोगों को हिंसा के लिए उकसाया था.

 

ज़रूर पढ़ें