PM Modi Varanasi Visit: दस साल में 43वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र आए पीएम मोदी, जानें अबतक काशी को क्या-क्या दी हैं सौगातें
PM Modi Varanasi Visit: गुरुवार, 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 43वीं बार दौरा किया. दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में गुरुवार को पीएम मोदी ने एक घंटे में 25 किमी का रोड शो किया. इसके बाद देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. अगले दिन शुक्रवार, 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए और संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया. पीएम ने बनास काशी संकुल का दौरा किया, जो बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की दुग्ध प्रसंस्करण इकाई है. इसके बाद उन्होंने वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शिलान्यास किया. बताते चलें कि वर्ष 2014 के बाद से ही प्रधानमंत्री ने सड़क, रेल, विमानन, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, शहरी विकास और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू करके वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित किया है.
सड़कों का निर्माण
- PWD द्वारा 689 करोड़ रुपए की लागत से कुल 680 किमी
- 3. 5 हजार करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी- गोरखपुर 72 किमी
- 759 करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी रिंग रोड फेज-1
- 35 करोड़ रुपए की लागत से बाबतपुर – एअरपोर्ट तक के भाग का चार लेन
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत 75 करोड़ रुपए से 227 किमी
- 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से रखौना राजातालाब से वाजीदपुर हरहुआं तक लम्बाई 17 किमी
- 166 करोड़ रुपए की लागत से लहरतारा-फुलवरियां- शिवपुर फोरलेन
- 21 करोड़ रुपए की लागत से लहरतारा बी०एच०यू० मार्ग पर रेज फुटपाथ
- 18 करोड़ रुपए मोहनसराय – लहरतारा वाया अकेलवां कोटवां मार्ग
- 15 करोड़ रुपए की लागत से भाउपुर- कालिका धाम मार्ग
सड़कों का चौड़ीकरण
- 2.8 हजार करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी-जौनपुर खण्ड का फोट लेन
- 2.5 हजार करोड़ रुपए की लागत से राजातालाब से हंडिया तक 76 किमी छह लेन
- 813 करोड़ रुपए की लागत से बाबतपुर वाराणसी तक चार लेन
- 178 करोड़ रुपए की लागत से भदोही-कपसेठी-बाबतपुर का दो लेन से चार लेन
- 97 करोड़ रुपए की लागत से पंचकोशी परिक्रमा मार्ग
- 93 करोड़ रुपए की लागत से बाबतपुर चौबेपुर भगतुआ बलुआ ब्रिज मार्ग
- 47 करोड़ रुपए की लागत से भोजूबीर – सिन्धौरा मार्ग 30 करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी – अदलपुरा चुनार, भिखारीपुर तिराहे – एन0एच0-2 तक
- 24 करोड़ रुपए की लागत से पुराना राष्ट्रीय मार्ग – मोहन सराय कैण्ट मार्ग
- 18.7 करोड़ रुपए की लागत से 6 किमी पुराना राष्ट्रीय मार्ग कैण्ट पडाव मार्ग
- 15 करोड़ रुपए की लागत से राजातालाब पुलिस चौकी से कौशलपुरी होते हुये जक्खिनी तक
- 15 करोड़ रुपए की लागत से सीरगेट सन्त रविदास मंदिर से लोटूवीर रमना मलहिया होते हुये सामने घाट तक
- 13 करोड़ रुपए की लागत से रथयात्रा क्रासिंग से भुल्लनपुर मार्ग
- 12 करोड़ रुपए की लागत से रामबाग जीवनाथपुर मार्ग
- 2.8 हजार करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी-औरगाबाद तक छः लेन चैड़ीकरण कार्य निर्माणाधीन
- 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से संदहा से पचफेड़वा, चंदौली तक रिंग रोड का कार्य निर्माणाधीन
- 918 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय मार्ग संख्या 731 बी (भदोही से वाराणसी) के 40 किमी भाग का चार लेन चौड़ीकरण कार्य निर्माणाधीन
- 413 करोड़ रुपए की लागत से मोहन सराय से कैण्ट तक चार लेन व छः लेन चौड़ीकरण कार्य निर्माणाधीन (लम्बाई 11.2 किमी)
- 269 करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी- भदोही- गोपीगंज मार्ग के चार लेन चौड़ीकरण कार्य निर्माणाधीन (लम्बाई 8.6 किमी)
- 1242 करोड़ रुपए की लागत से बी.एच.यू. – रविन्द्रपुरी – विजया सिनेमा तक चार लेन व छः लेन चौड़ीकरण कार्य निर्माणाधीन (लम्बाई 9.5 किमी)
- 242 करोड़ रुपए की लागत से कचहरी आशापुर-संदहा तक चार लेन चौड़ीकरण कार्य निर्माणाधीन (लम्बाई 9.3 किमी)
- 219 करोड़ रुपए की लागत से वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर रिंग रोड तक चार लेन चौड़ीकरण कार्य निर्माणाधीन (लम्बाई 6.5 किमी)
- 179 करोड़ रुपए की लागत से पड़ाव रामनगर (टेंगरा मोड़) तक चार लेन चौड़ीकरण कार्य निर्माणाधीन (लम्बाई 6.9 किमी)
यह भी पढ़ें: ‘जिनके अपने होश ठिकाने नहीं…’, राहुल के ‘नशेड़ी’ वाले बयान पर PM Modi का बड़ा हमला
वाराणसी के स्टेशनों का कायाकल्प
- बनारस रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, लागत- 50 करोड़
- सेकेण्ड इंट्री, फोर्थ वाशिंग पिट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम का निर्माण, लागत- 45 करोड़
- लोहता – भदोही- जंघई रेल मार्ग का दोहरीकरण, लागत- 359 करोड़
- वाराणसी- प्रयागराज सेक्शन का विद्युतीकरण कार्य, लागत- 227 करोड़
- वाराणसी जंक्शन यार्ड का टिमॉडलिंग कार्य, लागत- 597 करोड़
- गार्ड एवं ड्राइवर के लिए एकीकृत बहुमंजिला कॉम्पलेक्स, लागत- 6.6 करोड़
- बी.एल.डब्ल्यू का विस्तारीकरण कार्य, लागत- 266 करोड़
- मालगाड़ी के आगमन व प्रस्थान के लिए कार्ड लाइन, लागत 21 करोड़
कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प
- यात्रियों की सुविधाओं का विकास – लागत- 26 करोड़
- सोलर पैनल का निर्माण – लागत- 9 करोड़
- फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म पर सीढ़ी व लिफ्ट का निर्माण- लागत- 25.5 करोड़
- लोको पायलट व गार्ड के लिए एकीकृत रनिंग रूम का निर्माण लागत- 7 करोड़
- एक्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण लागत- 1.5 करोड़
- रेल दावा अधिकरण का निर्माण लागत- 2 करोड़
- 2 एस्केलेटर व । लिफ्ट का निर्माण लागत- 2 करोड़
पूर्ण कार्य
- 11 हजार करोड़ की लागत से डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर न्यू पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन न्यू भाउपुर जंक्शन नई रेल लाईन और 6.8 हजार करोड़ की लागत से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर नई रेलवे लाईन का निर्माण
- 564 करोड़ की लागत से बलिया-गाजीपुर सिटी खण्ड के रेलवे लाईन का दोहरीकरण
- 387 करोड़ की लागत से औडिहार-गाजीपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण
- 238 करोड़ की लागत से भटनी-औडिहार सेक्शन रेलवे लाईन का विद्युतीकरण
- 80 करोड़ की लागत से जौनपुर जंक्शन, जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कार्ड लाईन का निर्माण
- 2.3 करोड़ की लागत से वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0 6, 7, 8 एवं 9 पर सुविधाओं का विकास
निर्माणाधीन कार्य
- 525 करोड़ की लागत से व्यास नगर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण
- 350 करोड़ की लागत से काशी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का वृहद स्तर पर विकास
- 76.2 करोड़ की लागत से वाराणसी सुल्तानपुर लखनऊ प्रखण्ड पर EMU ट्रेन के परिचालन हेतु प्लेटफार्म की ऊचाई का कार्य
- 33.7 करोड़ की लागत से वाराणसी परिक्षेत्र में ट्रेन संचालन की आधुनिक आटोमैटिक ब्लाक सिग्नलिंग का प्रावधान
- 40 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत आस-पास के स्टेशनों जैसे लोहता, शिवपुर इत्यादि पर यात्री सुविधाओं का विकास
- 19.3 करोड़ की लागत से वाराणसी दीन दयाल उपाध्याय नगर सेक्शन पर मालवीय एवं चैकाघाट ब्रिज के सुदृढ़ीकरण का कार्य
- 14.5 करोड़ की लागत से वाराणसी मुगलसराय रेलखंड के राजघाट सेतु के मरम्मत का कार्य
- 10 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत वाराणसी के आस-पास के स्टेशनों जैसे लोहता, शिवपुर इत्यादि। पर आधुनिक साइनेज लगाने का कार्य
- 9.4 करोड़ की लागत से लखनऊ प्रखण्ड में इण्टरलाक्ड एल. सी. गेट्स पर पावर सप्लाई में सुधार का कार्य
- 6.5 करोड़ की लागत से व्यासनगर, लोहता, त्रिलोचन महादेव, सरकोनी,महागांवा, महरावां, बिल्वई, तुलसीनगर, जाफरगंज कुल 9 स्टेशनों पर यात्री सुविधा हेतु उपरिगामी सेतु का निर्माण
- 6.5 करोड़ की लागत से शिवपुर स्टेशन वाराणसी पर माल गोदा का विकास
- 5.8 करोड़ की लागत से वाराणसी जंक्शन पर त्वरित जल आपूर्ति की व्यवस्था
- 3.5 करोड़ की लागत से लखनऊ प्रखण्ड में 248 प्री फैब शौचालयों का निर्माण कार्य
- 3 कटोड़ की लागत से पिण्डरा रोड हाल्ट स्टेशन पर हाई लेबल प्लेटफार्म एवं फुटओवर ब्रिज का कार्य
- 2 करोड़ की लागत से लखनऊ प्रखण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर 50 दिव्यांग शौचालयों का निर्माण
- 2.4 करोड़ की लागत से शिवपुर स्टेशन पर नये उपरिगामी सेतु का निर्माण
- 2 करोड़ की लागत से बाबतपुर स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के बदलने का कार्य
- 1 करोड़ की लागत से वाराणसी यार्ड में जल निकासी हेतु आवश्यक कार्य
- 29 करोड़ की लागत से शहर में अलयीपुर और नक्खी घाट के पास रेल लाइन पर सब-वे का निर्माण
सीवर व पेयजल सुविधा
- 5 जोन में पेयजल कनेक्शन का कार्य, लागत- 30 करोड़ खर्च
- ट्रांस वरुणा क्षेत्र में काडा ऑटोमेशन कार्य, लागत-19 करोड़ खर्च
- भेलूपुर साइट पर 2 मेगावाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट, लागत-17 करोड़ खर्च
- ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लान्ट क्षमता – 0.8 मेगावाट 100 MLD पम्पिंग स्टेशन कोनियां पर, लागत-6 करोड़ खर्च
- पेयजल योजना में रेट्रोफिटिंग कार्य करधरा, कल्लीपुर, जयापुर, दरेखु, भीखमपुर, जसा, नागेपुर, बसन्त पट्टी, पूरे, भरथरा, लोहता, भतसार, ककरहिया, विशोखरपुर औढें, लागत-6 करोड़ खर्च
- 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगर सीमा क्षेत्र के 4 जोन में 50 किलोमीटर सीवर लाइन विस्तार / बदलने का कार्य (लाभान्वित जनसंख्या-लगभग 2 लाख), लागत-18.7 करोड़ खर्च
- सिस वरुणा क्षेत्र में पेयजल संचालन के लिए कार्य, लागत-7 करोड़ खर्च
- जल शोधन के लिए पोलीमर डोजिंग प्लान्ट क्षमता – 110 MLD/Day, लागत-3 करोड़ खर्च
- 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 10 एस.एस. टैंकर की आपूर्ति का कार्य (लाभान्वित जनसंख्या- 1 लाख) , लागत-42 लाख खर्च
- राज्य सेक्टर अन्तर्गत 57 स्थानों पर सीवर लाइन को आर.टी.एस./ओ.टी.एस. में मिलाने का कार्य (लाभान्वित जनसंख्या – लगभग 60 हजार), लागत-6.4 करोड़ खर्च
- 13 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 3 सीवर जेटकम सक्शन मशीन व सीवर जेटकम रॉडिंग मशीन की आपूर्ति का कार्य (लाभान्वित जनसंख्या – लगभग 1 लाख), लागत- 3.9 करोड़ खर्च
- ट्रांस वरुणा सीवरेज योजना (JNNURM), लागत- 533 करोड़ खर्च
- ड्रेनेज योजना (JNNURM), लागत- 254 करोड़ खर्च
- ट्रांस वरुणा क्षेत्र में सीवर हाउस कनैक्शन चैंबर्स का निर्माण, लागत- 107 करोड़ खर्च
- रमना में सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का निर्माण क्षमता 50 MLD, लागत- 161 करोड़ खर्च
गंगा एक्शन प्लान फेज-2 के तहत
- गंगा के अन्तर्गत सीवर लाइन बिछाने का कार्य (पैकेज-1), लागत-156 करोड़ खर्च
- दीनापुर में सीवेज ट्रीटमेन्ट का निर्माण (पैकेज – 3 ) । क्षमता – 140MLD, लागत-186 करोड़ खर्च
- 3 सीवेज पम्पिंग स्टेशन का निर्माण (पैकेज -2), लागत-34 करोड़ खर्च
- पुरानी ट्रंक सीवर लाइन (शाही नाला) का जीर्णोद्वार (पैकेज-4, लागत-86 करोड़ खर्च
- पम्पिंग स्टेशन का पुनरोद्वार (पैकेज -5) कोनिया पम्पिंग स्टेशन, भगवानपुर STP, दीनापुर STP, पांच घाट, लागत-19 करोड़ खर्च
अमृत योजना के तहत
- बाबतपुर राजमार्ग पर सेतु निर्माण के दौरान सीवर लाइन की शिफ्टिंग, लागत-21 करोड़ खर्च
- SIPP लाइनिंग द्वारा आदमपुर में सीवर जीर्णोद्वार, लागत-21 करोड़ खर्च
- मुकीमगंज व मच्छोदरी क्षेत्र में ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने का कार्य, लागत-3 करोड़ खर्च
- OTS – RTS में अतिरिक्त सीवेज फ्लो डायवर्ट करने का कार्य, लागत-11 करोड़ खर्च
- सिगरा, महमूरगंज में सीवर जीर्णोद्वार, लागत-8 करोड़ खर्च
- मोहन कटरा कोनिया घाट क्षेत्र में ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने का कार्य, लागत-15 करोड़ खर्च
पेयजल योजना का निर्माण
- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत नागेपुर, बसंत पट्टी, कल्लीपुर, जयापुर, भतसार, विशोखरपुर औढ़े, चितईपुर, ककरहिया, लागत-19.2 करोड़ खर्च
- नीर निर्मल बैच-2 के तहत छितौनी, रमना, टिकरी और डोमरी, लागत-29 करोड़ खर्च
- 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगर सीमा क्षेत्र में 48 नलकूप / मिनी नलकूप का अधिष्ठापन का कार्य (लाभान्वित जनसंख्या- लगभग 1 लाख), लागत-11.5 करोड़ खर्च
- 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगर के 199 नलकूपों के जीर्णोद्वार व आटोमाईजेशन का कार्य (लाभान्वित जनसंख्या-20 लाख), लागत- 6.7 करोड़ खर्च
जल जीवन मिशन योजना के तहत
- 675 करोड़ की लागत से 39 परियोजनाएं पूर्ण व 175 परियोजनाएं निर्माणाधीन
- ट्रान्स वरुणा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति एवं 100 एम.एल.डी. क्षमता का WTP का निर्माण, लागत- 268 करोड़ खर्च
- 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगर सीमा क्षेत्र के 4 जोन में 6.8 हजार मीटर पाइप लाइन विस्तार का कार्य (लाभान्वित जनसंख्या – लगभग 55 हजार) , लागत-5.9 करोड़ खर्च
- अवस्थापना निधि के अन्तर्गत जोनल पम्पिंग स्टेशन पर ट्रांसफार्मर व मोटर पम्प की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन का कार्य (लाभान्वित जनसंख्या-लगभग 2 लाख), लागत-8.3 करोड़ खर्च
स्वास्थ सेवा से जुड़ी परियोजनाएं
- 1 हजार करोड़ से महामना पं0 मदनमोहन मालवीय कैंसर सेन्टर, BHU का निर्माण
- 107 करोड़ से IMS, BHU में सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का निर्माण
- 42 करोड़ की लागत से राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, चौकाघाट, वाराणसी का भवन निर्माण
- 45 करोड़ की लागत से BHU में 100 बेड वाला मैटरनिटी विंग का निर्माण
- 140 करोड़ से होमी भाभा कैन्सर हास्पिटल, लहरतारा का निर्माण
- 54 करोड़ से पाण्डेयपुर में 150 शैय्यायुक्त सुपर स्पेशियलिटी ESIC हास्पिटल का निर्माण
- 34 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान का निर्माण
- 28 करोड़ से राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर परिसर में 50 बेड वाले महिला चिकित्सालय का निर्माण
- 22 लाख से 4 बेड वाले राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कज्जाकपुरा
- 22 लाख की लागत से 4 बेड वाले राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कपरफोरवां का भवन निर्माण
- 20 करोड़ से जिला महिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में 100 बेड वाले मैटरनिटी विंग का निर्माण
- 9.27 करोड़ से 154 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में परिवर्तित किया गया
- 18 करोड़ की लागत से BHU में 74 बेड वाले मनोरोग अस्पताल का निर्माण
- 6.73 करोड़ से सारनाथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना का लाभ
- 16 करोड़ की धनराशि से 71.2 हजार लाभार्थियों को जननी सुरक्षा योजना का लाभ
- 98 हजार नेत्र रोग से पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग. 2 हजार बच्चों को और 915 वृद्ध व्यक्तियों को निःशुल्क चश्मा वितरण. जनपद में विभिन्न अस्पतालों में कुल 36.3 हजार मोतियाबिंद के आपरेशन किये गये
- 25.3 हजार महिला नसबंदी 4 करोड़ वितरित
- मदर न्यू बर्न केयर यूनिट के कुल 12 सेंटर स्थापित किए गए
- 49 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिसिरपुर परिसर में और 49 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आराजीलाइन परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण