“योगी आदित्यनाथ एक संत हैं, हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे”- केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'कटेंगे तो बंटेंगे' का नारा दिया था, तब केशव प्रसाद मौर्य ने इससे किनारा कर लिया था. उन्होंने कहा था कि वे नहीं जानते की सीएम ने ये बात क्यों कही पर ये नारा हमारा नहीं है.
Keshav Prasad Maurya

केशव प्रसाद मौर्य

UP News: उत्तर प्रदेश से आए दिन सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच की तकरार की खबरें आती रहती हैं. लेकिन, सीएम योगी से अलग लाइन पर चल रहे केशव प्रसाद मौर्य के इस बार सुर उनके प्रति बदले हुए नजर आ रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम योगी एक संत हैं और उनका अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान का जबाव देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव को कभी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली है. गुंडों और माफियाओं के बीच रहेंगे तो साधु-संतों के बारे में क्या बोलना है या क्या नहीं बोलना है, इस मर्यादा का उन्हें ध्यान कैसे रहेगा? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्त करेगा. इसका खामियाजा उन्हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा.”

‘कटेंगे तो बटेंगे’ से किया था किनारा

जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘कटेंगे तो बंटेंगे’ का नारा दिया था, तब केशव प्रसाद मौर्य ने इससे किनारा कर लिया था. उन्होंने कहा था कि वे नहीं जानते की सीएम ने ये बात क्यों कही पर ये नारा हमारा नहीं है. तब केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की “सबका साथ सबका विकास”और “एक हैं तो सेफ हैं” हमारा नारा है.

यह भी पढ़ें: कैलाश गहलोत के इस्तीफे की असली कहानी तो ये है, केजरीवाल को अब तक मिले झटकों की लंबी है फेहरिस्त! समझिए अंदर की बात

यूपी में 9 सीटों पर है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. यह उपचुनाव एक तरह से बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. इससे पहले जुलाई में सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें एनडीए ने केवल तीन सीट और इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.

ज़रूर पढ़ें