Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा में नहीं हुई बिहार के व्यक्ति की मौत, अब पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
Haldwani Violence: बीते सप्ताह उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा में अब नया मोड आ गया है. अवैध अतिक्रमण पर बने मजार और मस्जिद पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई के दौरान हिंसा हुई थी. इसमें पहले बिहार के एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आई थी. अब पुलिस ने कहा है कि उनकी मौत किसी दूसरी घटना में हत्या के बाद हुई है. पुलिस की माने तो प्रकाश कुमार सिंह की हत्या एक पुलिस कांस्टेबल ने की थी.
बिहार के प्रकाश कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस का कहना है कि उसका कांस्टेबल की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, इस वजह से उसने हत्या की है. हालांकि इससे पहले 24 साल के प्रकाश की परिजनों ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा था कि वह रोजगार की तलाश में हल्द्वानी गए थे. लेकिन बीते शुक्रवार को पुलिस ने परिजनों को उनका शव ले जाने की सूचना दी थी.
जांच के बाद हत्या का केस दर्ज
पुलिस के अनुसार उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बनभूलापुरा में हिंसा वाली जगह से करीब दो-तीन किमी की दूरी पर फेंक दिया गया था. अब प्राथमिक जांच के बाद हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मिना ने बताया कि मृतक के मोबाइल नंबर की जांच की गई है. जिसके बाद पता चला कि वो सितारगंज के एक नंबर और उत्तराखंड के एक नंबर से बराबर संपर्क में रहते थे.
एसएसपी ने कहा कि प्रकाश हमेशा अपने दोस्त सूरज के घर जाया करता था. प्रकाश के सूरज की बहन और कांस्टेबल बिरेंद्र सिंह की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. अवैध संबंध बनाते वक्त उसने महिला का वीडियो बना लिया था और ब्लैकमेल करता था. हालांकि महिला ने ये बात अपने पति से छिपाकर रखी थी. पुलिस की माने तो हत्या से एक दिन पहले प्रकाश ने कांस्टेबल से फोन पर बात की थी. इसके बाद पत्नी ने कांस्टेबल पति को पूरी कहानी बताई थी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर प्रकाश की हत्या कर दी थी.