Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मलबे में दबने से 4 लोगों की मौत

Uttarakhand: नन्दन सिंह ने कहा, "हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग नेपाल के हैं, जिनका नाम तुल बहादुर, पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा है."
Uttarakhand

रेस्क्यू ऑपरेशन

Uttarakhand: मानसून आने के बाद से ही देश भर में लगातार भारी बारिश हो रही है. देश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं, कई राज्यों के साथ पहाड़ी इलाकों में बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. महीने की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने से जान-माल का खूब नुकसान हुआ है. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोग मारे गए. वहीं कल रात एक बार फिर भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में भूस्खलन हुआ, जिसमें चार लोग इसकी चपेट में आ गए.

देर रात 1 बजकर 3o मिनट पर फाटा हेलीपैड के सामने खाट गदेरे में 4 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पंहुची. लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका. रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस और डीडीआरएफ के जवान शामिल थे, जिन्होंने सभी के मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी-बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

नेपाल के हैं चारों मृतक

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि रात 1.20 बजे अत्यधिक बारिश के कारण फांटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों की मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया है. पुलिस ने 4 शव बरामद किया है, सभी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. नन्दन सिंह ने कहा, “हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग नेपाल के हैं, जिनका नाम तुल बहादुर, पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा है.”

ज़रूर पढ़ें