Chhattisgarh का रेनखोल गांव को क्यों बोलते हैं Natural AC?
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले का 'रेनखोल' गांव के चारो ओर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और गांव की ऐसी भौगोलिक स्थिति कि हर दिन शाम 4.30 बजते ही धूप छिप जाती है और गांव में अंधेरे का अहसास होने लगता है. जहां देश के दूसरे हिस्सों में लोंगों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है,वहीं यहां के लोग ठंडी हवा का आनंद लेते हैं.