BJP के संकल्प पत्र में होगा ‘GYAN’! क्या है इन 4 शब्दों का मतलब?
19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी का घोषणा पत्र जारी हो सकता है...इस घोषणापत्र की थीम मोदी की गारंटी और विकसित भारत 2047 हो सकती है. माना जा रहा है कि घोषणा पत्र में "ज्ञान" GYAN पर फोकस किया जाएगा. GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति (महिला)..बता दें पीएम मोदी कई बार कह चुके हैं कि उनके लिए देश में केवल चार सबसे बड़ी जातियां हैं- गरीब, युवा, किसान और महिलाएं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि बीजेपी अपने घोषणा पत्र में इन चार वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण वादे कर सकती है.