Kanhaiya Kumar छात्र राजनीति से शुरुआत कर North East Delhi से 2024 में कांग्रेस उम्मीदवार बने
छात्र राजनीति से शुरुआत कर North East Delhi से 2024 में कांग्रेस उम्मीदवार बने Kanhaiya Kumar का सफर
9 फरवरी 2016 को JNU में आतंकी अफजल गुरु की बरसी मनाई गई, इस दौरान छात्रों की रैली में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. आरोप लगाया गया कि कन्हैया कुमार की अगुवाई में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ और ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे लगाए गए... कन्हैया कुमार ने भारतीय सेना के खिलाफ मार्च 2016 को दिल्ली में बड़ा विवादित बयान दिया था. कन्हैया कुमार ने कश्मीर का जिक्र करते हुए सेना पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा था कि कश्मीर में सेना महिलाओं से बलात्कार करती है...