Waves Summit 2025 : WAVES एक नाम नहीं, ये वेव है कल्चर और क्रिएटिविटी की, समिट में बोले PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में WAVES समिट को संबोधित करते हुए कहा, वर्ल्ड ऑडियो वीजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट यानि WAVES... ये सिर्फ एक शॉर्ट फॉर्म नहीं बल्कि ये एक वेव है- कल्चर की, क्रिएटिविटी की, यूनिवर्सल कनेक्ट की.