Chhattisgarh में मौत के बाद भी जिन्दा हुई Munni , प्रेरणादायक खबर देख लीजिए
मर कर भी किसी को जिंदगी देना हर किसी को मुनासिब नहीं होता, वह कुछ खास ही होते हैं, जिन्हें भगवान ने चुना होता है। ऐसे ही लोग समाज के लिए दिए गए उनके पैगाम बोलते हैं। वह खामोश हो जाते हैं, मगर उनके काम बोलते हैं। वो मां है, जिसने कई जिंदगियों को जन्म दिया और अपनी मौत के बाद भी वह कई लोगों को जिंदगी दे गई। राजनांदगांव शहर के लखोली निवासी मुन्नी गोसाई , जो वर्तमान में गंडई नगर में निवासरत थी, जिन्हें चिकित्सकों ने ब्रेनडेड घोषित कर दिया और उनके परिजनों ने उनके अंगों को दान कर कई लोगों को नया जीवन दे दिया।