कभी Naxalites का गढ़ रहा Abujhmad का जंगल अब बन रहा Tourist Spot, Monsoon में पहुँच रहे पर्यटक

CG News: नारायणपुर के अबूझमाड़ की प्रकृति के गोद में बस्सा कच्चापाल झरना प्राकृतिक सुंदर दृश्य को देखने के लिए अब शहर से लोग पहुंच रहे हैं उसे जगह जहां कभी नक्सलियों का अड्डा हुआ करता था अब लोग उसे जगह जाना पसंद कर रहे हैं नक्सलवाद की सफाई के बाद कई दशकों से प्राकृतिक का अद्भुत नजारा लोगों तक नहीं मिल पाया अब नक्सली समाप्ति की ओर जाने लगे अब लोग अबूझमाड़ की जंगलों में झरना देखने के लिए पहुंचकर आनंद उठा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें