औरंगजेब विवाद के बीच दिल्ली में नाम बदलने की राजनीति, BJP सासंदों ने खुद ही बदल दिया सड़क का नाम!
Politics: देश में औरंजेब विवाद के बीच दिल्ली तुगलक लेन की जगह विवेकानंद मार्ग नाम लिखा होने पर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली में रहने वाले कई BJP सांसदों के आवास के नेम प्लेट में तुगलक लेन की जगह विवेकानंद मार्ग लिखा नजर आया है.