Chawal Utsav Chhattisgarh : आज से शुरू हुआ ‘चावल उत्सव’, फ्री में मिलेगा 3 महीने का राशन
Chawal Utsav Chhattisgarh: 1 जून से छत्तीसगढ़ में चावल उत्सव की शुरुआत हो गई है. प्रदेश में 3 महीने राशन मुफ्त मिलेगा. प्रदेश के 81 लाख राशनकार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकान से एक साथ 3 महीने का राशन मिलेगा. इसके लिए सभी कलेक्टर्स को निर्देशित कर दिया गया है.