बांग्लादेश में दीपू चंद्र के बाद एक और हिंदू युवक की हत्या, भीड़ ने सम्राट को पीट-पीटकर मार डाला

बांग्लादेश में एक हफ्ते में दो हिंदू युवकों की हत्या को अंजाम दिया गया. इसके पहले 18 दिसंबर को ढाका के पास मैमनसिंह जिले में दीपू चंद्र की बर्बरता के साथ हत्या कर दी गई थी.
Another Hindu youth murdered in Bangladesh.

बांग्लादेश में फिर हिंदू युवक की हत्या.

Bangladesh Hindu Murder: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है. बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में एक और हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान 29 साल के अमृत उर्फ सम्राट के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक युवक पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया.

गंभीर हालत में पुलिस को मिला हिंदू युवक

पूरा मामला बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव का है. यहां बुधवार को रात करीब 11 बजे पुलिस को सम्राट गंभीर रूप में घायल अवस्था में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने सम्राट को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक भीड़ ने सम्राट पर अवैध वसूली का आरोप लगातार मॉब लिंचिंग कर दी.

एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सम्राट के एक साथी मोहम्मद सलीम को हिरासत में लिया है. सलीम के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार सम्राट पर भी दो केस दर्ज थे, जिसमें हत्या का केस भी शामिल है. सम्राट पर अवैध तरीके से वसूली गिरोह चलाने का आरोप है.

एक हफ्ते में दो हिंदू युवकों की हत्या

बांग्लादेश में एक हफ्ते में दो हिंदू युवकों की हत्या को अंजाम दिया गया. इसके पहले 18 दिसंबर को ढाका के पास मैमनसिंह जिले में दीपू चंद्र की बर्बरता के साथ हत्या कर दी गई थी. भीड़ ने दीपू को पहले पीट-पीटकर मारा, शव को पेड़ पर लटकाया और फिर जला दिया. हिंदू युवक पर ईश निंदा का आरोप लगाकर उसकी मॉब लिंचिंग कर दी गई. वहीं बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग को लेकर बांग्लादेशी पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए थे. तस्लीमा नसरीन ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने दीपू के मुस्लिम सहकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. हिंदू युवक की बर्बरता से हत्या के बाद भारत में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘नीरज राम-राम, मैं भी तेरे जैसा ही हूं’, PM मोदी ने मुस्कराते हुए हरियाणवी लहजे में बॉक्सर को दिया जवाब, Video वायरल

ज़रूर पढ़ें