अरे गजब! 20 साल की उम्र में लड़के ने रच डाला इतिहास, बनाया अपना देश और खुद को घोषित किया राष्ट्रपति
डेनियल जैकसन का माइक्रोनेशन
The Free Republic Of Verdis: सपनों को सच करने की कोई उम्र नहीं होती और डेनियल जैकसन ने इसे साबित कर दिखाया. मात्र 14 साल की उम्र में, डेनियल ने रिवर दैनुबे के पास एक छोटे से क्षेत्र में ‘The Free Republic of Verdis’ नाम का अपना देश स्थापित किया. यह देश इतना छोटा है कि इसका क्षेत्रफल महज 0.2 स्क्वायर मील है- यानी एक पार्क से भी छोटा! लेकिन डेनियल का यह कारनामा किसी चमत्कार से कम नहीं. उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इस अनदावी जमीन पर अपना झंडा गाड़ दिया और खुद को राष्ट्रपति चुन लिया.
400 नागरिकों का देश, 1500 की वेटिंग लिस्ट!
अब पांच साल बाद, अब 20 साल के डेनियल का यह माइक्रोनेशन तेजी से चर्चा में है. वर्डिस में अब तक 400 लोग नागरिकता ले चुके हैं, जबकि 1500 लोग इस अनोखे देश का हिस्सा बनने के लिए इंतजार कर रहे हैं. इस देश में पहुंचने का रास्ता भी कम रोमांचक नहीं- 5 मील की नाव यात्रा ही एकमात्र रास्ता है. लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर अभी ज्यादा कुछ नहीं है, फिर भी डेनियल का जोश और विजन लोगों को आकर्षित कर रहा है.
पड़ोसी देश क्रोएशिया से तनाव
हर बड़े सपने के साथ चुनौतियां भी आती हैं. डेनियल का दावा है कि पड़ोसी देश क्रोएशिया उनके माइक्रोनेशन के लिए खतरा बना हुआ है. उनका कहना है कि क्रोएशिया, जो रूस के प्रभाव में है, वर्डिस के साथ एक अघोषित युद्ध की स्थिति में है. यह तनाव इस छोटे से देश के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है, लेकिन डेनियल अपने देश को मजबूत बनाने में जुटे हैं.
माइक्रोनेशन का अनोखा कॉन्सेप्ट
वर्डिस जैसे माइक्रोनेशन कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन डेनियल की कहानी इसे खास बनाती है. माइक्रोनेशन ऐसे स्व-घोषित देश होते हैं जो किसी बड़े देश की जमीन पर बिना आधिकारिक मान्यता के बनाए जाते हैं. डेनियल ने जिस जमीन को चुना, वह किसी देश के दावे से मुक्त थी, जिसने उनके इस सपने को हकीकत में बदलने में मदद की. लेकिन क्या यह देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता पा सकेगा? यह सवाल अभी अनुत्तरित है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: मजदूरी कर पति ने कराई पढ़ाई, फिर भी पत्नी हो गई बेवफा, सरकारी नौकरी लगते ही छोड़ा दिया साथ
डेनियल का विजन और भविष्य की योजनाएं
डेनियल जैकसन सिर्फ एक सपने देखने वाले युवा नहीं हैं, वह एक ऐसे देश का निर्माण करना चाहते हैं जो स्वतंत्रता, समानता और नवाचार का प्रतीक हो. हालांकि अभी वर्डिस में बुनियादी ढांचा नहीं है, लेकिन डेनियल का दावा है कि वह अपने देश को एक आधुनिक और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उनकी इस हिम्मत को दुनिया भर में सराहा जा रहा है.