सिडनी शूटिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, वीकेंड मनाने निकले थे आतंकी बाप-बेटे, फायरिंग में 16 लोगों की मौत
सिडनी शूटिंग में शामिल दोनों आतंकी निकले बाप-बेटे
Sydney Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित बोंडी बीच पर फायरिंग में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में फायरिंग करने वाले आतंकियों की पहचान हो गई है. दोनों आतंकी बाप-बेटे हैं. यहूदी धर्म के लोग रविवार को बोंडी बीच पर हनुक्का त्योहार मना रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. आतंकियों की पहचान 50 साल के साजिद अकरम और 24 साल के बेटे नवीद अकरम के रूप में हुई है.
नवीद अकरम पाकिस्तानी नागरिक
इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी CBS के मुताबिक आतंकी नवीद अकरम पाकिस्तानी नागरिक है. आज तक कि रिपोर्ट के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लेन्योन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 50 साल के आतंकी को गोली मारकर मार गिराया गया है. वहीं 24 साल के नवीद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों आतंकी रिश्ते में बाप-बेटे लगते हैं. आतंकी नवीद के पास ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स का ड्रायविंग लाइसेंस भी है.
घर में फिशिंग के लिए बोलकर आया था
बोंडी बीच में हुए आतंकी हमले में शामिल नवीद और साजिद अपने घर में फिशिंग के लिए कहकर आए थे. उन्होंने घर में कहा था कि वे दक्षिणी समुद्री तट पर मछली पकड़ने जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. आंतकियों की पहचान के बाद जब उनके घर पर पुलिस ने छापेमारी की तो नवीद की मां वेरेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसका बेटा बेरोजगार था. उसने रविवार की सुबह आखिरी बार परिवार से बात की थी. वीकेंड पर अपने पिता के साथ जर्विस के लिए गया था.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में त्योहार मना रहे यहूदियों पर फायरिंग, 12 की मौत, 2000 लोग थे मौजूद
आतंकी साजिद के पास 6 लाइसेंसी हथियार जब्त
न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लेन्योन ने मीडिया से बताया कि जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से संदिग्ध के 6 लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि साजिद के पास करीब 10 साल से बंदूक का लाइसेंस था. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों में से एक की गाड़ी में IED और ISIS का झंडा भी मिला है.