इस देश में पुरुषों की संख्या हुई कम, लड़कियां किराए पर बुक करती हैं पति
इस देश की लड़कियां किराए पर बुक करती हैं पति
Men Shortage Country: एक तरफ जहां भारत समेत कई दूसरे देशों में लगातार जनसंख्या वृद्धि देखी जा रही है और वहां पुरुष और महिलाओं की संख्या में सामान की भागीदारी है. वहीं दूसरी तरफ यूरोप महाद्वीप में एक ऐसा देश है, जहां महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की आबादी बहुत कम है. इस देश में पुरुषों की संख्या इतनी कम हो गई है कि महिलाएं घरेलू कामों और अकेलेपन से निपटने के लिए ‘एक घंटे का पति’ बुक (husband on rent) कर रही हैं.
इस देश में पुरुषों की कमी
यूरोप महाद्वीप के लातविया देश की ऐसी हालात हो चुकी है कि वहां पुरूषों की आबादी बहुत कम हो गई है, जिस वजह से कई इलाकों में महिलाओं को रोजमर्रा की जिंदगी में पुरुषों की भारी कमी महसूस होने लगी है. लातविया में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले करीब 15.5 प्रतिशत ज्यादा हो चुकी है. यूरोस्टैट के रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अंतर यूरोपियन यूनियन के औसत से लगभग तीन गुना अधिक है. यहां वर्कप्लेस, सोशल लाइफ और रिश्तों तक में यह असंतुलन दिख रहा है.
वहीं कई महिलाओं का कहना है कि पुरुषों की कमी सिर्फ आंकड़ों में नहीं, बल्कि हर जगह नजर आती है वह चाहे ऑफिस की टीम हो या सामाजिक मेलजोल.
लड़कियां किराए पर बुक करती हैं पति
पुरुषों की लगातार घटती आबादी महिलाओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. पुरुषों की कमी को पूरा करने के लिए लातविया की महिलाओं नई सेवा की शुरुआत की हैं, जिसे कहा जाता है ‘Husband for an Hour’ यानी एक घंटे के लिए पति. इस सर्विस के तहत यहां की महिलाएं ऐप या वेबसाइट के जरिए स्किल्ड पुरुषों को घर बुलाती हैं, जो प्लंबिंग, फर्नीचर असेंबल, टीवी इंस्टॉलेशन, पेंटिंग और मरम्मत जैसे काम करते हैं. वहीं Komanda24 और Remontdarbi.lv जैसे प्लेटफॉर्म ‘Men With Golden Hands’ के नाम से इन सेवाओं को प्रमोट कर रहे हैं. महिलाएं कुछ यूरो देकर कम समय में हेल्पर बुक करती हैं, जो 60 मिनट के भीतर घर पहुंच जाता है और उनके काम करता है.
पार्टनर के लिए दूसरे देशों में जा रहीं महिलाएं
लातविया में महिलाएं न केवल घर के कामों में मदद की कमी महसूस कर रही हैं, बल्कि वे भावनात्मक अकेलेपन से भी जूझ रही हैं. जीवन में एक सच्चे साथी और गहरी बातचीत के अभाव के कारण उन्हें मानसिक और सामाजिक स्तर पर खालीपन महसूस होता है. डानिया नाम की एक महिला बताती हैं कि उनकी पूरी टीम में लगभग सभी महिलाएं हैं. वह कहती हैं कि ‘गर्ल गैंग’ के साथ काम करना अच्छा है, लेकिन जेंडर बैलेंस होने से माहौल और बातचीत दोनों बेहतर होते. वहीं एक दूसरी औरत बताती है कि कई लातवियाई महिलाएं पार्टनर की तलाश में दूसरे देशों की यात्रा तक कर रही हैं, क्योंकि वहां पुरुषों की कमी नहीं है और आसानी से वो अपना मनपसंद पार्टनर बना सकती हैं.
लातविया में पुरुष क्यों हो रहे हैं कम ?
जानकारी के अनुसार, लातविया में पुरुषों की आबादी कम होने की मुख्य वजह है लाइफ एक्सपेक्टेंसी. वर्ल्ड एटलस के अनुसार, यहां पुरुषों में स्मोकिंग की दर करीब 31% है, जबकि महिलाओं में यह सिर्फ 10% है. धूम्रपान, अस्वास्थ्यकर खान-पान और मोटापे जैसी बुरी आदतों के कारण यहां पुरुष महिलाओं की तुलना में औसतन 11 साल कम जीते हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा अंतर है. यही कारण है कि उम्र बढ़ने के साथ वहां पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या दोगुनी तक पहुंच जाती है.
ये भी पढ़ें-एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर इनकम टैक्स का छापा, रेस्टोरेंट के खिलाफ FIR के बीच IT का बड़ा एक्शन
दूसरे देशों में भी महिलाएं पति खोज रहीं
लातविया देश के अलावा कई दूसरे देशों में भी ‘हसबैंड फॉर हायर’ जैसी सेवाएं चल रही है, जो घर के कामों में मदद या साथ प्रदान करती हैं. ब्रिटेन में 2022 में ‘Rent My Handy Husband’ नाम की सर्विस खूब वायरल हुई थी, जिसमें घर के कामों के लिए पति को किराए पर भेजा जाता था. आज भी इस तरह की सेवाओं की डिमांड बढ़ रही है.