‘नोबेल नहीं दिया, अब शांति मेरी जिम्मेदारी नहीं’, नॉर्वे के PM को ट्रंप की चिट्ठी

वायरल चिट्ठी में ट्रंप ने आगे लिखा, 'मैंने नाटो की स्थापना के बाद से किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में नाटो के लिए ज्यादा काम किया है, और अब नाटो को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए कुछ करना चाहिए. जब ​​तक ग्रीनलैंड पर हमारा पूर्ण नियंत्रण नहीं होगा, तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं है.'
US President Donald Trump (File Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(File Photo)

Trump letter to Norway PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इतनी बार अपील करने के बाद भी उन्हें नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया. नोबेल पुरस्कार ना मिलने से ट्रंप किस कदर खफा हैं, उसको लेकर ट्रंप की एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है. ये चिट्ठी अमेरिकी राष्ट्रपति ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री को लिखी थी. इस चिट्ठी के लीक होने के बाद चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. इसमें ट्रंप ने बताया है कि मुझे नोबेल नहीं दिया तो अब शांति की जिम्मेदारी उनकी नहीं हैं.

नोबेल पुरस्कार ना मिलने की झुंझलाहट से ग्रीनलैंड पर कब्जे की कोशिश!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिट्ठी से ये भी सामने आया है कि नोबेल पुरस्कार ना मिलने से वो झुझला गए है. इस झुंझलाहट का लिंक ग्रीनलैंड पर कब्जा करने को लेकर भी है. ट्रंप ने चिट्ठी में लिखा, ‘यह देखते हुए कि आपके देश ने मुझे 8 से ज्यादा युद्धों को रोकने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार नहीं दिया, अब मुझे केवल शांति के बारे में सोचने की कोई बाध्यता महसूस नहीं होती है. हालांकि शांति हमेशा सर्वोपरि रहेगी, लेकिन अब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए क्या अच्छा और उचित है, इस बारे में सोच सकता हूं किडेनमार्क उस जमीन की रक्षा रूस या चीन से नहीं कर सकता है. वैसे भी डेनमार्क के पास जमीन के स्वामित्व का अधिकार नहीं हैं. ना ही कोई लिखित डॉक्यूमेंट है. बस इतना है कि सैकड़ों साल पहले एक नाव वहां उतरती थी, लेकिन हमारी नांव भी उतरती थी.’

‘अब नाटो को अमेरिका के लिए कुछ करना चाहिए’

वायरल चिट्ठी में ट्रंप ने आगे लिखा, ‘मैंने नाटो की स्थापना के बाद से किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में नाटो के लिए ज्यादा काम किया है, और अब नाटो को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए कुछ करना चाहिए. जब ​​तक ग्रीनलैंड पर हमारा पूर्ण नियंत्रण नहीं होगा, तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं है.’

ये भी पढे़ं: ‘जीजा का अकाउंट हैक हो गया’, प्रतीक यादव के तलाक देने वाली पोस्ट पर अपर्णा यादव के भाई का आया बयान

ज़रूर पढ़ें