इमरान खान के बेटों का बड़ा दावा- ‘उन्हें ‘डेथ सेल’ में रखा गया जहां…’, मेंटल टॉर्चर के लगाए आरोप
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान और बेटे (फाइल तस्वीर)
Imran Khan: पिछले दिनों खबर सामने आई कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की जेल में मौत हो गई है. उनकी कथित मृत्यु के बाद कई तस्वीरें सामने आई थीं. इस खबर को पाक सरकार में अफवाहें बताया था. अब पूर्व पीएम के बेटों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता की जानकारी को छिपाया जा रहा है.
‘डेथ सेल’ में रखा गया है- कासिम
पूर्व पीएम इमरान खान के बेटे कासिम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पिता को डेथ सेल पर रखा गया है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक कासिम ने कहा कि पिता से मिलने की बात तो दूर, उनकी बहनों को न्यायालय के आदेश के बाद भी जेल में विजिट नहीं करने दिया जा रहा है. ये पूरी तरह ब्लैकआउट है. जानबूझकर परिवार को उनके पिता की जानकारी से दूर रखा जा रहा है.
इमरान के बेटों ने आशंका जताते हुए कहा कि उनके पिता की हालत के बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिल रही है. सरकार हमसे कोई जानकारी छिपा रही है जो हमेशा के लिए बदली जा चुकी है.
मेंटल टॉर्चर के लगाए आरोप
भ्रष्टाचार के केस में सजा मिलने के बाद इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं. उन्हें रावलपिंडी की आदियाला जेल में रखा गया है. कासिम ने बताया कि पिता 845 दिनों से बिना किसी पारदर्शिता के जेल में बंद हैं. पिता के सुरक्षित होने, घायल होने या जिंदा होने की कोई खबर मालूम ना चलना एक तरह का मेंटल टॉर्चर है.
ये भी पढ़ें: “क्या आप जानते हैं मेरी पार्टनर हाफ इंडियन है?” निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर Elon Musk ने बताया इंडिया से कनेक्शन
आखिरी पोस्ट 5 नवंबर को आया था
इमरान का आखिरी पोस्ट 5 नवंबर को सामने आया था जिसमें उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर को तानाशाह बताया था. अपनी बहन से मिलने के एक दिन बाद पाक पूर्व पीएम ने कहा था कि उनकी सारी मुसीबतों के जिम्मेदार सिर्फ एक आदमी हैं, असीम मुनीर. यहां तक उन्होंने मुनीर को इतिहास का सबसे क्रूर तानाशाह बताया था.