‘भारत एक महान देश और मेरे बहुत अच्छे दोस्त…’, शहबाज शरीफ के सामने डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ

Donald Trump: शरीफ ने ट्रंप की तारीफ में कसीदे कसते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अथक प्रयासों के बाद मिडिल ईस्ट (पश्चिम एशिया) में शांति स्थापित हुई है. अगर ट्रंप उन चार दिनों में हस्तक्षेप नहीं करते थे. दो परमाणु देशों के बीच युद्ध का स्तर बढ़ सकता था.
Trump health

डोनाल्ड ट्रंप(File Photo)

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मंच से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सामने ही पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दी. इस बात पर शरीफ केवल हां में अपना सिर हिलाते नजर आए और शांति से ट्रंप के पीछे खड़े रहे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत एक महान देश है.

‘शीर्ष पर मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है’

इजिप्ट के शर्म-अल-शेख शहर में सोमवार को गाजा शांति शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें दुनियाभर से दो दर्जन से ज्यादा देशों के प्रमुख और शीर्ष नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत एक महान देश है, जिसके शीर्ष पर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और उन्होंने शानदार किया है. मुझे लगता है कि पाक और भारत मिलकर बहुत अच्छे से रहेंगे.

ट्रंप ने आगे कहा कि भारत और पाक बहुत अच्छे दोस्त की तरह रहेंगे. चुटकी लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने शहबाज शरीफ की ओर मुड़े और पूछा कि है ना? इस पर पाक पीएम हां में सिर हिला दिया.

ट्रंप की प्रशंसा में कसे कसीदे

इस कार्यक्रम को पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भी संबोधित किया. शरीफ ने ट्रंप की तारीफ में कसीदे कसते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अथक प्रयासों के बाद मिडिल ईस्ट (पश्चिम एशिया) में शांति स्थापित हुई है. अगर ट्रंप उन चार दिनों में हस्तक्षेप नहीं करते थे. दो परमाणु देशों के बीच युद्ध का स्तर बढ़ सकता था.

भारत हमेशा ट्रंप के इस दावे को खारिज करता रहा है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति बहाल करवाई और सीजफायर कराया है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक के बीच सीजफायर कराने का दावा, बोले- मैंने गाजा में 8वीं जंग रुकवाई

भारत की भी मौजूदगी रही

इस सम्मेलन में भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह शामिल हुए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके इसे स्वागत योग्य कदम बताया. उन्होंने लिखा कि भारत इस ऐतिहासिक शांति समझौते का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि ये क्षेत्रीय शांति लेकर आएगा.

ज़रूर पढ़ें