Pakistan: क्वेटा में सेना मुख्यालय के पास हमलावर ने खुद को उड़ाया, 10 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा धमाका
Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार दोपहर बड़ा धमाका हुआ. यह विस्फोट जिन्ना रोड स्थित पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प (FC) के मुख्यालय के पास हुआ, जहां एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 32 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाके की तीव्रता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.
धमाके में 10 लोगों की मौत
धमाका भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजकर 3 मिनट पर हुआ. घटना स्थल से उठते धुएं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. फिलहाल धमाके में 10 लोगों के मरने की और 32 लोगों के घायल होने कि खबर मिल रही है. हादसे में कितने सुरक्षाकर्मी और कितने नागरिक शामिल हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. स्थानीय प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है, वहीं फायर ब्रिगेड भी मौके पर तैनात कर दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग घोषित किया आपातकाल
धमाके के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने आपातकाल की घोषणा कर दी. स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है. अब तक पाकिस्तानी सेना या बलूचिस्तान सरकार की ओर से इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा किसी भी बलूच विद्रोही संगठन ने भी हमले की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है. घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने की बात भी बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं- ‘तबाह एयरबेस और जले हुए हैंगर जीत लग रहे तो मानने दीजिए’, UNGA में भारत ने पाक को लताड़ा
पहले हुआ था पूर्व सीएम की गाड़ी के पास धमाका
यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका हुआ हो. इसके पहले भी 2 सितंबर को पूर्व सीएम अख्तर मेंगल के काफिले पर हमला हुआ था. सीएम की कार शाहवानी स्टेडियम के पास पार्किग थी, तभी जोरदार धमाका हुआ था. इस धमाके में सीएम मेंगल सुरक्षित थे लेकिन उनकी पार्टी के कई लोग इस धमाके में बरी तरह घायल हो गए थे.