‘भारत के साथ जल्द होगी मेगा ट्रेड डील…’, ट्रंप का ऐलान, अमेरिका-चीन व्यापार समझौता हुआ साइन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार, 26 जून को भारत को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने चीन के साथ एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौता साइन किया है और अब जल्द ही भारत के साथ भी एक ‘बहुत बड़ी’ ट्रेड डील होने वाली है. यह बयान उन्होंने व्हाइट हाउस में आयोजित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ इवेंट के दौरान दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान ने वैश्विक व्यापार और भारत-अमेरिका संबंधों में नई संभावनाओं को जन्म दिया है. हाल के दिनों में ट्रंप अपने कुछ फैसलों की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं. वे ईरान-इजरायल सीजफायर के बाद अब ट्रेड पर ध्यान दे रहे हैं.
"बहुत जल्द होगी भारत के साथ एक बड़ी डील."- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप #DonaldTrump #USA #America #India #Business @realDonaldTrump pic.twitter.com/QsLlTvbjGj
— Vistaar News (@VistaarNews) June 27, 2025
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौता साइन
ट्रंप ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच हाल ही में एक व्यापार समझौता साइन किया गया है. हालांकि, उन्होंने इस समझौते की बारीकियों का खुलासा नहीं किया. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बाद में पुष्टि की कि यह डील मुख्य रूप से चीन से अमेरिका तक रेयर अर्थ मेटल्स (Rare Earth Elements) की शिपमेंट को तेज करने पर केंद्रित है. यह कदम वैश्विक सप्लाई चेन की स्थिरता को मजबूत करने के लिए उठाया गया है, क्योंकि अमेरिका इन दुर्लभ खनिजों के लिए काफी हद तक चीन पर निर्भर है.
भारत के साथ डील का ऐलान
ट्रंप ने ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा- ‘हर कोई हमारे साथ व्यापार करना चाहता है. कुछ महीने पहले मीडिया पूछ रही थी कि क्या वाकई कोई ट्रेड डील में दिलचस्पी दिखाएगी? हमने कल ही चीन के साथ एक डील साइन की है. हम और भी अच्छे सौदे करेंगे. भारत के साथ भी डील हो सकती है.’
ट्रंप ने इस दौरान साफ़ किया कि अमेरिका कुछ ही देशों के साथ ट्रेड डील करेगा. हर किसी के साथ अमेरिका समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हम लेटर भेजकर सभी को शुक्रिया कहेंगे और उसने 25, 35 या 45 प्रतिशत भुगतान करने के लिए कहेंगे. यह आसान तरीका होगा.
यह भी पढ़ें: SCO Summit में साक्षा बयान पर साइन करने से राजनाथ सिंह का इनकार, आतंकवाद पर पाक-चीन के मंसूबे नाकाम!
अगले महीने हो सकती है डील
मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील साइन हो सकती है. 9 जुलाई से पहले दोनों देश डील को अंतिम रूप दे सकते हैं. अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. वहीं भारत चाहता है कि 26 प्रतिशत टैरिफ को वापस लिया जाए. ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था. उसने चीन पर भी टैरिफ लगाया था. जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाया था.