Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में हिंसक हुआ आंदोलन, 10 मंत्रियों का इस्तीफा, दुबई भागने की फिराक में पीएम ओली!

Nepal Gen-Z Protest: हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल में ओली सरकार पर भी संकट गहरा गया है. नेपाल में अभी प्रधानमंत्री केपी ओली की CPN (UML) और शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार है.
Nepal Gen-Z Protest

नेपाल Gen G प्रोटेस्ट

Nepal Gen-Z Protest: सोशल मीडिया बैन के बाद नेपाल में शुरू हुआ Gen-Z आंदोलन बैन हटने के बाद भी थमता नहीं दिखाई दे रहा है. आज एक बार फिर राजधानी काठमांडू में हिंसा देखने को मिली. आक्रोशित भीड़ ने गृहमंत्री और संचार मंत्री के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की. इस बीच, नेपाल में मंत्रियों के इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है. गृहमंत्री समेत अब तक 10 मंत्रियों का इस्तीफा हो चुका है. वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम ओली देश छोड़कर दुबई भागने वाले हैं.

विदेश भागने की फिराक में ओली!

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएम ओली के आवास पर हेलीकॉप्टर उतरा है और वे इलाज के बहाने दुबई भागने की फिराक में हैं. सोशल मीडिया बैन के बाद ओली पर बहुत दबाव है. हालांकि, सोमवार को उन्होंने कहा था कि वे प्रदर्शनकारियों के आगे नहीं झुकेंगे लेकिन आंदोलन के उग्र होने के बाद सरकार को सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटाना पड़ा था. फिर भी, प्रदर्शनकारियों का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदर्शनकारी पीएम ओली के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं. इस बीच, खबर ये भी है कि शाम तक पीएम ओली इस्तीफा भी दे सकते हैं.

Nepal Gen-Z Protest
नेपाल Gen G प्रोटेस्ट

22 प्रदर्शनकारियों की मौत

सोशल मीडिया पर बैन ने युवाओं को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया, लेकिन देखते ही देखते ये आंदोलन हिंसक हो गया. सोमवार को पुलिस की फायरिंग में 22 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा घायल हो गए. प्रशासन लगातार युवा प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, लेकिन इसका असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.

राष्ट्रपति के निजी आवास पर तोड़फोड़

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यालय पर धावा बोलकर वहां लगे हथौड़ा-हंसिया के प्रतीक चिह्न को नीचे गिरा दिया. राष्ट्रपति के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है. Gen-Z के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल में मंगलवार को काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों के विभिन्न इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है.

Nepal Gen-Z Protest
नेपाल Gen G प्रोटेस्ट

कई इलाकों में कर्फ्यू

रिंग रोड क्षेत्र के भीतर सुबह 8:30 बजे से अनिश्चितकाल तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है. यह पाबंदी बलकुमारी ब्रिज, कोटेश्वर, सिनामंगल, गौशाला, चाबहिल, नारायण गोपाल चौक, गोंगाबू, बालाजू, स्वयम्भू, कलंकी, बल्खु और बागमती ब्रिज में भी लागू होगी. इसके अलावा, ललितपुर जिला प्रशासन कार्यालय ने भी कई इलाकों में कर्फ्यू की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: Nepal Gen-Z Protest: सोशल मीडिया बैन पर सुलग उठा नेपाल, अब तक 22 प्रदर्शनकारियों की मौत, गृह मंत्री ने पीएम को सौंपा इस्तीफा

सरकार पर भी गहराया संकट

उधर, हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल में ओली सरकार पर भी संकट गहरा गया है. नेपाल में अभी प्रधानमंत्री केपी ओली की CPN (UML) और शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार है. CPN (UML) के पास 88 सीटें हैं तो वहीं नेपाली कांग्रेस के पास 79 सीटें हैं. इस्तीफा देने वाले सभी मंत्री केपी ओली की पार्टी से ही हैं. पिछले साल बांग्लादेश में भी ऐसे ही हालात बन गए थे और तब शेख हसीना को वहां से भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी थी. नेपाल में इस वक्त जो हालात बन गए हैं, अगर ये मामला ठंडा नहीं हुआ तो ओली सरकार के लिए सत्ता में बने रहना मुश्किल हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें