Nimisha Priya: केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में कल दी जाने वाली थी सजा
निमिषा प्रिया
Nimisha Priya: यमन में फांसी की सजा का सामना कर रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को बड़ी राहत मिली है. बिजनेस पार्टनर की हत्या के मामले में निमिषा को 16 जुलाई को फांसी दी जाने वाली थी, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है. इस मामले में भारत के अधिकारी लगातार यमन में जेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं.
कल दी जाने वाली थी फांसी
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के मुताबिक बताया है कि निमिषा प्रिया के मामले में यमन के स्थानीय अधिकारियों ने 16 जुलाई को दी जाने वाली फांसी की सजा को टाल दिया है. भारत सरकार इस मामले की शुरू से ही हरसंभव मदद प्रदान कर रही है. सरकार ने हाल के दिनों में निमिषा प्रिया के परिवार को दूसरे पक्ष के साथ आपसी सहमति से समाधान निकालने के लिए और समय देने के लिए लगातार प्रयास किए हैं. भारतीय अधिकारी स्थानीय जेल अधिकारियों के संपर्क में रहे हैं, जिसके कारण फांसी की सजा को टालना संभव हो पाया है.
बिजनेस पार्टनर की हत्या की दोषी हैं निमिषा
इसके पहले, ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निमिषा को बचा पाना मुश्किल है. अपने बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में आरोपी निमिषा को 2018 में यमन की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. निमिषा के खिलाफ यह साबित हुआ था कि उन्होंने महदी को नशे का ओवरडोज दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में निमिषा 2017 से ही यमन की जेल में बंद हैं.
In the case of Nimisha Priya, it has been learnt that the local authorities in Yemen have postponed the execution scheduled for July 16, 2025. Government of India, which has since the beginning of the case been rendering all possible assistance in the matter, has made concerted…
— ANI (@ANI) July 15, 2025
कौन हैं निमिषा प्रिया?
केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली निमिषा 2008 में यमन गई थीं. प्रिया के पिता दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं और उनकी मदद के लिए प्रिया ने यमन के एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. निमिषा ने भारत में टॉमी थॉमस से शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है.