‘आतंकवाद के समर्थक देशों को इनाम देना…ये दोहरा रवैया ठीक नहीं…’, G-7 के मंच से पीएम मोदी का बड़ा संदेश

कनाडा के कनानास्किस में जी-7 आउटरीच सत्र में पीएम मोदी ने कहा, "दुर्भाग्य से, ग्लोबल साउथ के देश अनिश्चितता और संघर्षों से सबसे अधिक पीड़ित हैं. "
Canada G7 Summit

पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi in G-7 Outreach: जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आतंकवाद, व्यापार और विकास जैसे मुद्दों पर दुनिया के प्रमुख नेताओं से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति को दोहराते हुए जी-7 के नेताओं से आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई को तेज करने का आग्रह किया. जी-7 आउटरीच सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की कार्रवाई में दोहरा मानदंड नहीं होना चाहिए.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए हमारी सोच और नीति स्पष्ट होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के समर्थक देशों को भी इसकी कीमत चुकानी होगी. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ हम अपनी प्राथमिकता के आधार पर तुरंत प्रतिबंध लगा देते हैं. दूसरी तरफ, जो देश खुले तौर पर आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जाता है. ये दोहरी नीति बंद होनी चाहिए.’’

कनाडा के कनानास्किस में जी-7 आउटरीच सत्र में पीएम मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से, ग्लोबल साउथ के देश अनिश्चितता और संघर्षों से सबसे अधिक पीड़ित हैं. वे खाद्य, ईंधन, उर्वरक और वित्त से संबंधित संकटों से सबसे पहले प्रभावित होते हैं, भारत ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं और चिंताओं को विश्व मंच पर लाना अपनी जिम्मेदारी समझता है.”

‘आतंकवाद का समर्थन करने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी’

पीएम मोदी ने कहा, “आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. यह उन सभी देशों के खिलाफ है जो लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखते हैं. वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए, हमारे विचार और नीतिया स्पष्ट होनी चाहिए. अगर कोई देश आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.”

कनानास्किस में पीएम मोदी ने कहा, “आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. 22 अप्रैल को हुआ आतंकवादी हमला न केवल पहलगाम पर हमला था, बल्कि हर भारतीय की आत्मा, पहचान और सम्मान पर भी हमला था. यह पूरी मानवता पर हमला था.”

अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने पाक की तारीफ की थी

दरअसल, कुछ दिनों पहले अमेरिकी केंद्रीय कमान (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने कहा था कि अमेरिका द्वारा दी जा रही खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान में खुलेआम हाफिज सईद, मसूद अजहर जैसे खूंखार आतंकी रैलियां करते नजर आते हैं. इन लोगों को पाकिस्तान की सेना से सुरक्षा तक दी जा रही है. दूसरी तरफ, पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया गया है. इसके अलावा IMF से पाक को लोन भी दिया गया, जिसका भारत ने सख्त विरोध किया था. इन तमाम घटनाक्रमों से पीएम मोदी के बयान को जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘पाक के अनुरोध पर हुआ सीजफायर…’, ट्रंप से फोन पर बोले पीएम मोदी- ट्रेड डील या मध्यस्थता पर नहीं हुई थी बात

पीएम मोदी के संबोधन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दोहराया और पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए नेताओं को धन्यवाद दिया.”

क्रोएशिया के दौरे पर पीएम मोदी

वहीं विदेश मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे वैश्विक संदर्भ में प्रमुख मुद्दों पर सार्थक चर्चा की. कई नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. उनका अगला पड़ाव क्रोएशिया है.

ज़रूर पढ़ें