Iran के सबसे सुरक्षित फोर्दो समेत वो 3 न्यूक्लियर प्लांट, जहां अमेरिका ने बरसाए बम, जानें उनकी हर डिटेल

Israel Iran War: अमेरिका ने ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट्स पर बमबारी की है. इनमें फोर्दो, नतांज और एस्फहान शामिल हैं. इन तीनों ठिकानों में ईरान का सबसे सुरक्षित फोर्दो भी शामिल है.
iran_nuclear_plant

ईरान का फोर्डो एनरिचमेंट प्लांट

Israel Iran War: ईरान और इजरायल युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर दी है. ईरान के जिन तीन न्यूक्लियर साइट्स पर अटैक हुआ है उनके नाम फोर्दो, नतांज और एस्फहान हैं. इन तीनों में फोर्दो काफी अहम है. यह ईरान का सबसे सुरक्षित प्लांट माना जाता है. अमेरिका ने बी-2 बॉम्बर्स विमानों के जरिए ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया है कि फोर्दो पर विमान ने बमों का पूरा पेलोड गिराया गया है.

इन तीन प्लांटों पर बम बारी

फोर्डो एनरिचमेंट प्लांट

  • ईरान के कोम शहर से 30 किमी उत्तर में स्थित
  • ईरान का दूसरा सबसे बड़ा यूरेनियम प्यूरिफिकेशन प्लांट
  • 2009 में पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने इसका खुलासा किया
  • पहाड़ी में 90 मीटर गहराई में मौजूद
  • कंट्रोल परमाणु उर्जा संगठन AEOI के पास
  • 13 जून 2025 को इजरायल ने हमला किया था, कोई नुकसान नहीं
  • हवाई हमले से तबाह करना मुश्किल
  • अमेरिकी GBU-57, बंकर-बस्टर बम और B-2 स्टेल्थ विमान सक्षम

नतांज-एटॉमिक फैसिलिटी सेंटर

  • ईरान के इस्फहान प्रांत में नतांज शहर के पास
  • फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट, पायलट फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट शामिल
  • तीन अंडरग्राउंड बिल्डिंग और छह ओवर ग्राउंड बिल्डिंग
  • जमीन से 40-50 मीटर नीचे 7.6 मीटर मोटी कंक्रीट दीवार से सुरक्षित
  • 9 परमाणु बम बनाने जितना यूरेनियम मौजूद
  • एडवांस सेंट्रीफ्यूज लगे हैं, यूरेनियम-235 की सफाई होती है

एस्फाहान- परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर

  • 1970 में फ्रांस की मदद से शुरू हुआ
  • यूरेनियम कन्वर्जन फैसिलिटी, फ्यूल फैब्रिकेशन लैब, जिरकोनियम प्रोडक्शन प्लांट, न्यूक्लियर वेस्ट स्टोरेज की सुविधा
  • कच्चे यूरेनियम को गैस में बदला जाता है
  • ईरान का सबसे बड़ा एयरबेस
  • अमेरिकी F-14 फाइटर जेट मौजूद
  • हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं
  • इजरायल ने 13 जून को तीन ड्रोन से हमला किया था

ये भी पढ़ें- इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका की एंट्री, Iran के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला, ट्रंप की दो टूक- या तो शांति होगी या फिर विनाश…

फोर्दो परमाणु स्थल

फोर्दो तेहरान से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और कोम के विपरीत दिशा में है, जो ईरान का सबसे सुरक्षित परमाणु स्थल है. यह ईरान की सबसे गुप्त और अत्यधिक सुरक्षित परमाणु सुविधा है, जो एक पहाड़ के नीचे गहराई में दबी हुई है.

हाल ही में फोर्दो न्यूक्लियर साइट की सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें पहाड़ों के एक समूह में बनी हुई पांच सुरंगें नजर आ रही थी. इसके अलावा एक बड़ा सहायक ढांचा और एक विस्तृत सुरक्षा घेरा भी नजर आया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले के बाद लिखा- ‘फोर्दो तबाह हो गया.’ अब तक ईरान की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

नातांज न्यूक्लियर साइट

नातांज न्यूक्लियर साइट ईरान के इस्फहान प्रांत में नतांज शहर के पास स्थित है. नातांज में दो संवर्धन संयंत्रों सहित सुविधाएं हैं: विशाल, भूमिगत ईंधन संवर्धन संयंत्र और ऊपर-जमीन पायलट ईंधन संवर्धन संयंत्र.

नातांज न्यूक्लियर साइट को व्यावसायिक पैमाने पर संवर्धन के लिए बनाया गया था, जिसमें 50,000 सेंट्रीफ्यूज रखे जा सकते थे.

एस्फाहान- परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर

एस्फाहान ईरान का एक बड़ा परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर है. इसमें फ्यूल प्लेट फैब्रिकेशन प्लांट और यूरेनियम सुविधा शामिल है, जो यूरेनियम को यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड में संसाधित कर सकती है. इस सेंट्रीफ्यूज में डाला जाता है.

IAEA ने बताया कि एस्फहान में सेंट्रीफ्यूज पार्ट्स बनाने के लिए मशीनें हैं.

ज़रूर पढ़ें