रूस की सेना ने किया परमाणु अभ्यास, राष्ट्रपति पुतिन के निर्देश पर चलीं मिसाइलें और पनडुब्बी
रूस सेना ने किया परमाणु अभ्यास
Russia Nuclear Exercise: जहां एक ओर रूस और यूक्रेन के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी बीच रूस की सेना ने परमाणु अभ्यास कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने रणनीतिक न्यूक्लियर एक्सरसाइज के दौरान ICBM मिसाइल का फुटेज जारी किया है. इस अभ्यास के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद निर्देश दिए थे.
पुतिन ने की परीक्षण की निगरानी
रूसी सेना ने बुधवार (21 अक्टूबर) को बड़ा परमाणु अभ्यास किया. इस अभ्यास के दौरान ICBM (इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल), एयर बेस्ड क्रूज मिसाइल को दागा गया. इसके अलावा परमाणु ऊर्जा से चलने वाली ब्रायंस्क पनडुब्बी और TU-95 बॉम्बर को भी उतारा गया.
पुतिन ने किया संबोधित
इस अभ्यास के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी रणनीतिक परमाणु सेनाओं के मैनेजमेंट का निर्धारित अभ्यास है. ये रिपोर्ट रक्षा मंत्री ने दी है. क्रेमलिन द्वारा जारी बयान के मुताबिक तीनों सेनाओं थल, जल और वायु ने मिलकर ये अभ्यास किया.
वहीं सेना के जनरल स्टाफ प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव ने वीडियो लिंक के माध्यम से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया कि अभ्यास का उद्देश्य परमाणु हथियारों के उपयोग को अधिकृत करने की प्रक्रियाओं का अनुकरण है.
ये भी पढ़ें: ‘रूस से भारत ने तेल खरीदना बंद नहीं किया तो…’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी धमकी
ट्रंप और पुतिन की होगी मुलाकात?
यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के प्रेसिडेंट पुतिन के बीच प्रस्तावित मुलाकात पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं, ऐसा कई न्यूज रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में ये मुलाकात तय की गई है. रूस सरकार में प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अब तक इस बारे में कोई नई सूचना नहीं है. अधिकतर चर्चाएं अफवाहों पर आधारित हैं. ट्रंप रसियन तेल के विरोध में रहे हैं. भारत समेत दुनिया भर के देशों को रसियन तेल खरीदने के लिए धमकाते रहे हैं.