‘पृथ्वी पर पश्चिमी गोलार्द्ध हमारा इलाका, किसी की दादागिरी नहीं चलेने देंगे…’, US की रूस-चीन को दो टूक

माइक वाल्टज ने इस सैन्य कार्रवाई के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र को वेनेजुएला में राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यों के लिए उनकी आलोचना करने के बजाय धन्यवाद देना चाहिए.
US Ambassador to the UN Mike Waltz (File Photo)

UN में अमेरिका के राजदूत माइक वाल्ट्ज(File Photo)

US Ambassador in UN: वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई करने के बाद दुनियाभर में कई देश अमेरिका की आलोचना कर रहे हैं. खासतौर पर रूस और चीन ने अमेरिकी कार्रवाई पर कड़ी निंदा की है. अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई करके वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. इसको लेकर यूएन में भी सोमवार को आपात बैठक बुलाई गई थी. इसमें यूएन के महासचिव समेत कई देशों ने इसकी आलोचना की थी. वहीं यूएन में अमेरिका के माइक वाल्ट्ज ने सैन्य कार्रवाई का बचाव करते हुए तीखे तेवर दिखाए हैं.

‘पृथ्वी पर पश्चिमी गोलार्द्ध हमारा इलाका’

वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई को लेकर यूएन में अमेरिका के राजदूत माइक वाल्टज ने कहा, ‘पृथ्वी का पश्चिमी गोलार्द्ध हमारा इलाका है. हम इस इलाके में किसी की भी दादागिरी नहीं चलने देंगे. निकोलस मादुरो ड्रग्स तस्कर ही नहीं, बल्कि गलत तरीके से राष्ट्रपति बना है. मादुरो आतंकवादी संगठनों, ईरान के साथ मिलकर अमेरिका को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था.’

‘UN को राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देना चाहिए था’

माइक वाल्टज ने इस सैन्य कार्रवाई के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र को वेनेजुएला में राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यों के लिए उनकी आलोचना करने के बजाय धन्यवाद देना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र के 50 से ज्यादा देश मादुरो के शासन को अवैध बता चुके हैं. अब अमेरिका की बदौलत वह सत्ता से बाहर हो चुका है.’

रूस और चीन को दो टूक

अमेरिका की वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई को लेकर रूस और चीन ने कड़ी आलोचना की थी. दोनों देशों ने कहा था कि अमेरिका ने संप्रभु राष्ट्र पर हमला करके यूएन के नियमों का उल्लंघन किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज ने कहा था कि चीन पश्चिमी गोलार्द्ध और साउथ अमेरिका मे बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. चीन घुसपैठ करके कई जगहों पर कब्जा कर रहा है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक ईरान, हिजबुल्लाह और रूस पर तो अभी बोलना शुरू किया ही नहीं है.

ये भी पढे़ं: UP SIR: यूपी में कट गए 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम, 2.17 करोड़ मतदाता हुए शिफ्ट, इस तारीख तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

ज़रूर पढ़ें