ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक के बीच सीजफायर कराने का दावा, बोले- मैंने गाजा में 8वीं जंग रुकवाई

Donald Trump: ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि भारत और पाक के बीच युद्ध को रोकने के लिए मैंने कहा कि आपके पास एटम वैपन हैं. अगर आप लोग युद्ध नहीं रोकते हैं तो 100, 150 और 200 फीसदी टैरिफ लगा दूंगा. मैंने टैरिफ नहीं लगाए होते तो युद्ध नहीं रुकता
Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Donald Trump: इजिप्ट के शर्म अल-शेख शहर में गाजा के मुद्दे पर शांति शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है. इसके लिए 20 देशों के शीर्ष नेताओं को शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि विश्व के कई पुराने विवादों को निपटाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसमें भारत और पाकिस्तान सीजफायर भी शामिल है. इसके साथ उन्होंने कहा कि ये सब नोबल पुरस्कार के लिए नहीं किया.

‘मैं युद्ध के मामले सुलझाने में माहिर हूं’

गाजा और इजरायल में समझौते के तहत हमास कई बंदियों को छोड़ेगा. इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप वहां मौजूद रहेंगे. मिडिल-ईस्ट की यात्रा से पहले उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ये मेरा 8वां युद्ध होगा जिसे मैंने हल किया, अब पाक और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष चल रहा है. इसे सुलझाकर ही वापस आऊंगा, मैं युद्धों को सुलझाने में माहिर हूं.

ट्रंप ने आगे कहा कि सोचिए भात और पाकिस्तान, कुछ युद्ध 31, 32 या 37 वर्षों तक चले. लाखों लोगों की मौत हुई है और मैंने ज्यादातर मामलों को एक दिन के अंदर सुलझा दिया. कुछ संघर्षों को आर्थिक उपायों, जैसे कि ट्रेड और टैरिफ के जरिए हल किया.

टैरिफ लगाने की धमकी दी

ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि भारत और पाक के बीच युद्ध को रोकने के लिए मैंने कहा कि आपके पास एटम वैपन हैं. अगर आप लोग युद्ध नहीं रोकते हैं तो 100, 150 और 200 फीसदी टैरिफ लगा दूंगा. मैंने टैरिफ नहीं लगाए होते तो युद्ध नहीं रुकता. इन सबके पीछे मेरा उद्देश्य नोबल शांति पुरस्कार पाने के लिए नहीं था.

ये भी पढ़ें: अफगान सेना ने ध्वस्त की पाकिस्तानी चौकियां, PAK आर्मी के 12 जवान मारे गए, 5 ने किया सरेंडर

13 अक्टूबर को होगी शांति शिखर सम्मेलन

गाजा के मुद्दे पर शांति शिखर सम्मेलन 13 अक्टूबर को मिस्त्र के शर्म अल शेख शहर में होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत 20 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. भारत की तरफ से विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह जाएंगे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के इजिप्ट जाने को लेकर कोई भी आधिकारिक खबर नहीं है. मिस्त्र के राष्ट्रपति फराह अल सिसी ने 20 देशों को इसके लिए न्योता दिया है.

ज़रूर पढ़ें