MP News: रीवा में कार का कहर, सड़क किनारे बाइक सवार समेत कई लोगों को टक्कर मार घर में घुसी कार, 1 की मौत

MP News: यह घटना बीती रात मउगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र करह पहाड़ी की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात ग्राम करह पहाड़ी से गुजर रही एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित हो गई.
crashed car

दुर्घटनाग्रस्त कार

MP News: खबर है मउगंज जिले से जहां कल रात बेलगाम होकर दौड़ी एक तेज रफ़्तार कार नें जमकर कहर बरपाया है. अनियंत्रित कार नें पहले सड़क के किनारे बाइक सवार सहित खड़े लोगों को टक्कर मारी जिसके बाद सड़क किनारे ही बने एक कच्चे मकान को तोड़ते हुये बाहर निकल गई. देर रात अचानक हुये इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तो वहीं घर में मौजूद महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. इधर घटना के बाद कार में सवार लोग घायल अवस्था में ही कार छोड़ मौके से फरार हो गए है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, यह घटना बीती रात मउगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र करह पहाड़ी की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात ग्राम करह पहाड़ी से गुजर रही एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित हो गई. कार पहले सड़क के किनारे खड़े लोगों को टक्कर मारते हुये सड़क किनारे ही बने मुस्लिम परिवार के कच्चे मकान में जा घुसी. अचानक हुये इस हादसे के दौरान बाइक सवार आशीष साकेत सहित वहां मौजूद कमलेश साकेत, शंकर साकेत व लवकुश साकेत कार की चपेट में आ गए. जिनमें आशीष साकेत की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी सतना में तालाब की मेढ़ टूटने से घरों में घुसा पानी, 3 दिन के बाद भी पूरा पानी नहीं निकला, महामारी और संक्रमण का भी बढ़ा खतरा

इधर कच्चे घर में कार के टकराने की वजह से जहां पूरा घर धरासाई हो गया तो वहा मौजूद रफी कुन्निशा नाम की महिला भी घायल हो गई. चर्चा है कि कार सवार शराब के नशे में थे. कार में 3 से 4 लोग सवार थे जो हादसे में घायल होने के बाद भी मौके पर कार छोड़ फरार हो गए है. प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो दुर्घटना कारित करने वाली कार नईगढी शराब दुकान कंपनी की है. हांलाकि पुलिस नें अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

पुलिस के मुताबिक, कार फरेंदा थाना मनगवां निवासी यादवेन्द्र सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. फिलहाल पुलिस द्वारा हादसे में घायल हुये लोगों को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया है और मृतक के शव को पीएम के लिये भेज दिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस हादसे की वजह जानने सहित हादसे के वक्त कार में सवार लोगो के संबंध में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ज़रूर पढ़ें