Chhattisgarh: एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुजरात से आई पुलिस टीम ने राजनांदगांव रेंज का किया भ्रमण

Chhattisgarh News: एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव पुलिस द्वारा गुजरात पुलिस के साथ अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिये गुजरात पुलिस को अतिथ्य के लिये सम्मान किया गया.
Chhattisgarh news

गुजरात से आई पुलिस टीम ने राजनांदगांव रेंज का किया भ्रमण

Chhattisgarh News: एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव पुलिस द्वारा गुजरात पुलिस के साथ अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिये गुजरात पुलिस को अतिथ्य के लिये सम्मान किया गया. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुजरात के  14 पुलिस कर्मियों का दल छत्तीसगढ़ राज्य के जिला राजनांदगांव में भ्रमण हेतु पंहुचा है, जो राजनांदगांव जिले के  (1) महिला प्रकोष्ठ/आई.यू.सी.ए. डब्ल्यू इकाई सबंधी कार्य (2) नगर सेना कार्यालय/जिला जेल राजनांदगांव (3) यातायात शाखा/सायबर इकाई (4) पुरातत्व एवं सांस्कृतिक स्थलो का अवलोकन (5) जिला राजनांदगांव पुलिस के कार्यों की जानकारी (6) थाना कार्य की जानकारी (7) सांस्कृतिक स्थलो का अवलोकन (8) पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का भ्रमण (9) जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के कार्यों की जानकारी, दर्शनीय स्थल भ्रमण / अवलोकन (10) जिला कबीरधाम के कार्यों की जानकारी, दर्शनीय स्थल भ्रमण / अवलोकन (11) जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के कार्यों की जानकारी (12) जिले का संचार कार्यों की जानकारी (13) 8वीं बटालियन, छसबल का भ्रमण (14) जिले में पर्यटन, धार्मिक एवं शैक्षणिक स्थलो का भ्रमण किया गया इस दौरान गुजरात पुलिस के साथ अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिये छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेंज राजनंदगांव वर्ष 2024 के लिए चुना गया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजनांदगांव रेंज IG दीपक कुमार झा से हुए रूबरू

अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  दीपक कुमार झा द्वारा गुजरात पुलिस से आये भ्रमण दल के सदस्यों को भेट देकर सम्मानित किया गया. साथ ही समापन पर छग राज्य के पुलिसकर्मियों के हर संभव सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यहां की लोककला संस्कृति से परिचित होकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। छग राज्य के पुलिस कार्यप्रणाली सहज, सरल एवं मानवीयता पूर्ण है.
एक भारत श्रेष्ठ भारत’कार्यक्रम के तहत गुजरात राज्य को छत्तीसगढ़ राज्य के साथ एक जोड़ी राज्य के रूप में तय किया गया है. दोनों राज्य के बीच सामंजस्य स्थापित करने गुजरात पुलिस छत्तीसगढ़ में और छत्तीसगढ पुलिस़ गुजरात के लिये तय किया गया है. इसी के तहत राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव से पुलिस बल के 15 सदस्यों को गुजरात राज्य के विभिन्न शहरों, जिलों के भ्रमण के लिये भेजा गया है. इस प्रकार दोनों राज्यों के पुलिस कर्मियों एक दूसरे राज्यों की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर संस्कृति का आदान-प्रदान करेंगे, एक-दूसरे के राज्यों की पुलिस कार्रवाई को देखेंगे और सीखेंगे.

ज़रूर पढ़ें