Chhattisgarh: डोंगरगढ़ में नशे का शिकार हो रहे बच्चे, पुलिस ने 1 को किया गिरफ्तार
Chhattisgarh News: डोंगरगढ़ में नाबालिग बच्चों के लगातार टेबलेट से नशा करने की शिकायत मिल रही थी. इसी अभियान के दौरान आज डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु पिता गोपाल सिंग गौतम उम्र- 25 साल निवासी रजानगर डोंगरगढ़, राजनांदगांव का जो बुधवारी पारा, रजा नगर क्षेत्र में घुम-घुम कर नशीली टेबलेट बेचता है, जो अपने पास काला रंग के बैग में भारी मात्रा में नशीली दवाई टेबलेट रखकर बेचने के लिये रजानगर के पास खड़ा हुआ है कि सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए.
ये भी पढ़ें- CAF जवान ने खाने के लिए मिर्च नहीं दिया तो साथियों पर चला दी गोली, दो की मौत
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रजानगर डोंगरगढ़ मजार के पास पंहूचकर घेराबंदी कर आरोपी चन्द्रभान गौतम उर्फ चिन्टु को एक काला रंग के बैग के अन्दर में रखे नशीली टेबलेट ALPRAZOLAM TABLAETS I.p. 0.5 mg- SOZOX-0.50 का दस स्ट्रिप में 15-15 नग टेबलेट कुल 150 नग टेबलेट, एक नग मोबाईल रेल के साथ पकड़ा गया. आरोपी चन्द्रभान गौतम प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट का बिक्री कर रहा था.जिसके विरूद्ध धारा- 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है.