MP News: फिर से एक्टिव हो रहे कमलनाथ! BJP को घेरने के लिए किसानों के मुद्दे पर निकालेंगे न्याय यात्रा

MP News: इंदौर में किसान न्याय यात्रा प्रभारी जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित होगी. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
Former Chief Minister Kamal Nath will participate in the Kisan Nyay Yatra organized in Chhindwara.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे.

MP News: किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ‘किसान न्याय यात्रा’ मध्य प्रदेश में 10 सितंबर से शुरू कर दी गई है. वहीं 20 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेस के दिग्गज नेता भी सड़क पर उतरकर न्याय यात्रा को धार देंगे.

पूर्व सीएम कमलनाथ समेत दिग्गज नेता संभालेगे मोर्चा

इंदौर में किसान न्याय यात्रा प्रभारी जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित होगी. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित किसान न्याय यात्रा में शामिल होंगे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार में यात्रा का मोर्चा संभालेंगे. वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह भोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया झाबुआ, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल-रीवा, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह-भिण्ड में निकालेंगे.

ये भी पढ़ें:  बीएमएचआरसी में भी डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए उठाए कदम- 6 अस्पतालों में सुरक्षा के लिये लगेंगे 52 सीसीटीवी कैमरे

प्रदेश सरकार को लगातार घेर रही कांग्रेस

इसके साथ ही  राज्यसभा सांसद अशोक सिंह-मुरैना, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह-गुना, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा-उज्जैन और पूर्व विधायक नीलाशू चतुर्वेदी-सतना में किसान न्याय यात्रा निकालेंगे. कांग्रेस की सरकार से सोयाबीन 6000, मक्का 3100, गेहूं का समर्थन मूल्य 3250 रुपये करने की मांग को लेकर लगातार कांग्रेस अब सरकार को घेरने का काम कर रही है. और खुद को किसान हितेषी बताने में लगी हुई है..

पूर्व सीएम कमलनाथ लगभग ढाई महीने के बाद अपने बेटे नकुलनाथ साथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे। इससे पहले वह लोकसभा चुनाव परिणाम, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और एकाध दौरे में ही यहां आए थे

ज़रूर पढ़ें