किसी ने न सुनी पुकार, हाथरस में 11 साल के कृतार्थ की अमानवीय हत्या, स्कूल की तरक्की के लिए दे दी बलि!

इस पूरी घटना के बाद, स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के घर फोन करके बताया कि कृतार्थ की तबियत खराब है. जब बच्चे के माता-पिता स्कूल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि कृतार्थ को उपचार के लिए ले जाया गया है. इसी दौरान, लोगों ने सादाबाद के निकट प्रबंधक को कार में पकड़ लिया, जिसमें बच्चे का शव था.
5 आरोपी गिरफ्तार

5 आरोपी गिरफ्तार

Hathras Child Sacrifice: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. यहां एक आवासीय स्कूल में प्रबंधक और उसके तांत्रिक पिता ने अपने स्वार्थ के लिए एक 11 साल के बच्चे की बलि दे दी. यह घटना रविवार की बाताई जा रही है, लेकिन इसका खुलासा गुरुवार को यूपी पुलिस ने किया. इस मामले में हाथरस पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एक मासूम की दर्दनाक कहानी

गांव रसगंवा में डीएल पब्लिक स्कूल के आवासीय परिसर में कक्षा दो का छात्र कृतार्थ कुशवाहा की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल का पिता, जशोधन सिंह, तांत्रिक क्रियाओं में विश्वास करता था. उसने स्कूल की तरक्की के लिए इस तरह की अमानवीय बलि देने की योजना बनाई. मृतक छात्र कृतार्थ कुशवाहा तुरसैन का रहने वाला था.

खौफनाक योजना को दिया अंजाम

स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल के तांत्रिक पिता ने इस नृशंस कार्य को अंजाम देने के लिए योजना बनाई. रविवार की रात, जब कृतार्थ सो रहा था, तब उसे अपना शिकार बनाया गया. हत्या के बाद, प्रबंधक के पिता बच्चे के शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार में ले जाने लगा. लेकिन, उसके परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

इस पूरी घटना के बाद, स्कूल प्रबंधन ने बच्चे के घर फोन करके बताया कि कृतार्थ की तबियत खराब है. जब बच्चे के माता-पिता स्कूल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि कृतार्थ को उपचार के लिए ले जाया गया है. इसी दौरान, लोगों ने सादाबाद के निकट प्रबंधक को कार में पकड़ लिया, जिसमें बच्चे का शव था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय की सत्ता के लिए ABVP-NSUI-AISA की तिकड़ी में जोरदार भिड़ंत, जोर-शोर से मतदान जारी

पोस्टमार्टम से सामने आई सच्चाई

पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा. रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि कृतार्थ की गला दबाकर हत्या की गई थी. यह जानकर हर किसी का दिल दहल गया. इस नृशंस घटना ने न केवल परिवार को, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है.

ज़रूर पढ़ें