Chhattisgarh: ऐक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर हुई 21 लाख की ठगी, मामला दर्ज

Chhattisgarh News: जगदलपुर में बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरकूटी में रहने ऐक्सिस बैंक बीजापुर के डीएम को शेयर मार्केट में पैसा लगाने से दुगना रकम मिलने का लालच दिखाते हुए 21 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराया गया है.
Chhattisgarh news

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: जगदलपुर में बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरकूटी में रहने ऐक्सिस बैंक बीजापुर के डीएम को शेयर मार्केट में पैसा लगाने से दुगना रकम मिलने का लालच दिखाते हुए 21 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराया गया है.

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर हुई 21 लाख की ठगी

मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट पुलिस ने बताया कि जगदलपुर के तेतरकुटी में रहने वाले मनोज जोशी 34 वर्ष बीजापुर के एक्सिस बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद में पदस्थ है, 10 अगस्त 2024 को अचानक टेलीग्राम में एक महिला ने इन्हें मैसेज करते हुए रकम दुगना करने का ऑफर दिया, जिसके बाद श्री जोशी इनके झांसे में आ गए और पैसे का रकम लगाने में लग गया, जहाँ कुछ पैसे लगाने पर दुगना पैसा आने लगा, जिसके बाद श्री जोशी रकम की संख्या बढ़ाने लगे, ऐसा करते हुए उन्होंने 21 लाख रुपये तक दे दिया, जहाँ पैसे वापस ना आने पर इसकी जानकारी बोधघाट थाने में दर्ज कराई गई, जहाँ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 66 डी बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ज़रूर पढ़ें